मोहन मरकाम की जगह नए पीसीसी अध्यक्ष तय

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही कई तरह की बदलाव भाजपा और कांग्रेस पार्टी में किए जा रहे हैं। भाजपा ने कुछ महीने पूर्व पूरी राज्य मशीनरी की सर्जरी की थी। वहीं कांग्रेस में चुनाव से ठीक 6 महीने पूर्व बदलावों की सुगबुगाहट तेज हो गई है। इसमें सबसे बड़ा बदलाव कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम (Mohan markam chhattisgarh news) के बदलने की खबर है। मंगलवार को कांग्रेस के चार वरिष्ठ और कद्दावर नेता दिल्ली रवाना होते हैं। जिसमें चरणदास महंत, अमरजीत भगत, ताम्रध्वज साहू और टीएस सिंह देव शामिल थे। इसके कुछ ही घंटे बाद तत्काल बस्तर के सांसद दीपक बैज को दिल्ली बुलाया जाता है। मीडिया और सोशल मीडिया पर पत्रकारों द्वारा दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को बदलने की पूरी रूपरेखा खींची जा चुकी है।

कांग्रेस में अंदरूनी खींचतान

हाल ही में बजट सत्र में पीसीसी अध्यक्ष, मोहन मरकाम (Mohan markam chhattisgarh news) ने अपने विधानसभा क्षेत्र में डीएमएफ राशि में 7 करोड़ के बंदरबांट की जांच की मांग की थी। जिसके बाद से कॉन्ग्रेस पार्टी और मुख्यमंत्री बघेल बैकफुट पर नजर आ रहे थे। विपक्ष ने इसे बड़ा मुद्दा बना दिया था। सरकार की काफी किरकिरी हो रही थी। इसके बाद से उन्हें बदलने की कवायद शुरू हो गई। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की दूरियों की खबर मीडिया में काफी समय से चल रही थी। हाल ही में कांग्रेस पार्टी के महाधिवेशन रायपुर में आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के पोस्टर बहुत कम मात्रा में देखे गए थे। कई बैठकों में भी उन्हें शामिल न करने की खबर मीडिया में चल रही थी। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस पार्टी में अंदरूनी खींचतान चल रही है। जोकि विधानसभा में डीएमएफ घोटाले पर जांच की मांग करने पर और भी बढ़ गई।

भ्रष्टाचार उजागर करने की मिली सजा?

विपक्ष द्वारा इसे बड़ा मुद्दा न बनाया जाए इसलिए कांग्रेस पार्टी किसी आदिवासी को ही प्रदेश अध्यक्ष के रूप में चयनित कर सकती है हालांकि भारतीय जनता पार्टी का अब भी कहना है कि पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम को भ्रष्टाचार उजागर करने की सजा मिली है। जबकि कांग्रेस पार्टी का कहना है कि कॉन्ग्रेस पार्टी के रूल बुक में अध्यक्ष को बदलने और उनके कार्यकाल से संबंधित पूरी प्रक्रिया है। क्योंकि मोहन मरकाम (Mohan markam chhattisgarh news) का कार्यकाल पूर्ण हो चुका है, इसलिए अध्यक्ष का बदलाव कोई अंदरूनी कलह के चलते नहीं किया जा रहा है।

कौन होगा छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी का नया अध्यक्ष?

कांग्रेस पार्टी के नए अध्यक्ष के रूप में यदि आदिवासी चेहरों की बात की जाए तो इसमें सरगुजा संभाग के कांग्रेस के कद्दावर नेता अमरजीत भगत और टी एस सिंह देव का नाम सबसे आगे है जबकि बस्तर संभाग से सांसद दीपक बैज का नाम सबसे आगे है क्योंकि भाजपा छत्तीसगढ़ के सत्ता का रास्ता बस्तर की ओर से खोज रही है अतः इसे काउंटर करने के लिए कांग्रेस पार्टी बस्तर के किसी नेता को ही अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दे सकती है साथ ही दीपक बैज सांसद हैं और अभी तक राज्य के खींचतान में उनका कोई नाम नहीं है इसलिए वे एक प्रबल दावेदार नजर आते हैं।

भिलाई आ रहे है पंडित प्रदीप मिश्रा 25 अप्रैल से 1 मई के बीच होगी कथा

हो सकते हैं और बदलाव?

चुनाव के नजदीक आते ही छत्तीसगढ़ में सामाजिक राजनीतिक समीकरणों को संतुलित करने के लिए मंत्री पद एवं निगम मंडल आयोगों में भी बदलाव की आशंका जताई जा रही है इसमें आदिवासी मंत्रियों को और वरीयता के साथ-साथ महत्व देने की खबर है हालांकि हमारे सूत्र कहते हैं कि विधानसभा में 6 माह से भी कम का समय बचा है ऐसे में कांग्रेस पार्टी किसी बड़े बदलाव की जगह केवल अध्यक्ष बदल कर ही चुनाव में जाएगी।

Please Share this

Related Posts

क्या आदिवासी हिंदू नही है? Does Tribals Are Not Hindu

does tribals are hindu: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने केंद्र सरकार से विधानसभा में पृथक आदिवासी कोड जारी करने के लिए आग्रह बिल ला चुकी है…

बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ के बारे में रोचक तथ्य

छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों में सबसे पहला गिना जाता है डोंगरगढ़ की माता बम्लेश्वरी धाम का नाम। बम्लेश्वरी माता की डोंगरगढ़ में दो प्रतिमाएं विराजमान हैं। पहली…

भिलाई आ रहे है पंडित प्रदीप मिश्रा 25 अप्रैल से 1 मई के बीच होगी कथा

अंतर्राष्ट्रीय शिव महापुराण कथावाचक पंडित प्रदीप जी मिश्रा सीहोर (pandit pradeep mishra sehore) वाले भिलाई आ रहे हैं भिलाई में पावर हाउस खुर्सीपार के निकट उनकी कथा…

छत्तीसगढ़ के 7वें राज्यपाल होंगे बिस्वा भूषण हरिश्चंदन जाने कौन है?

छत्तीसगढ़ की 6वीं राज्यपाल अनुसुइया उइके को रविवार 12 फरवरी को राष्ट्रपति के आदेश द्वारा मणिपुर के राज्यपाल के रूप में नियुक्त कर दिया गया। साथ ही…

बस्तर भाजपा नेताओं की हत्या का मामला गूंजा संसद में

बस्तर: विगत एक माह में सिलसिलेवार तरीके से 4 भाजपा नेताओं की हत्या का मामला प्रदेश में गर्मा गया है। इसके विरोध में भाजपा नेताओं ने सड़क…

भानुप्रतापपुर उपचुनाव की कुछ रोचक और हैरान कर देने वाले पहलु 

भानुप्रतापपुर उपचुनाव को बीजेपी और कांग्रेस आगामी 2023 विधानसभा के पूर्व सेमीफाइनल मुकाबले की तरह देख रही थी। इस चुनाव में सर्व आदिवासी समाज के प्रत्याशी ने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *