भानूप्रतापपुर उपचुनाव: किन मुद्दों पर लड़े जायेंगे?

भानूप्रतापपुर उपचुनाव किन है मुद्दों पर लड़े जायेंगे?

Bhanupratappur by-election chhattisgarh 2022: मनोज मंडावी के निधन से खाली हुई विधानसभा सीट छत्तीसगढ़ भाजपा और कांग्रेस के लिए प्राण प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गई है। दोनों दलों ने नामांकन के दिन 17 नवंबर पूरे दमखम के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुए प्रत्याशियों का नामांकन दाखिल किया।

भानुप्रतापपुर उपचुनाव की सरगर्मी

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह समेत कई बड़े नेता जिनमे सांसद से लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव और विधानसभा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल भी मौजूद रहे। 17 नवंबर को भाजपा के लगभग सभी बड़े नेता कांकेर में मौजूद थे। Bhanupratappur by-election chhattisgarh 2022

भूपेश बघेल का जीवन परिचय : राजनीतिक सफर और प्रमुख कार्य

वही कांग्रेस के तरफ से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं जाकर प्रत्याशी श्रीमती सावित्री मंडावी के लिए नामांकन भरा। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस के लिए भी यह चुनाव कितना महत्वपूर्ण है।

Ratan Tata : रतन टाटा और मुकेश अम्बानी कौन ज्यादा अमीर

ये होंगे मुख्य मुद्दे

भाजपा जहां इसे आगामी विधानसभा के पूर्व जीतकर जनता के सामने भूपेश बघेल के विपरीत रुझान के तौर पर प्रस्तुत करेगी वहीं कांग्रेस जीत दर्ज कर यह बताने की कोशिश करेगी कि छत्तीसगढ़ की जनता भूपेश बघेल सरकार के कार्यों नीतियों को बेहद पसंद कर रही है। Bhanupratappur by-election chhattisgarh 2022

भानूप्रतापपुर उपचुनाव किन है मुद्दों पर लड़े जायेंगे?

कांग्रेस जहां अपने चार वर्षो के कार्यों को उपलब्धियों की तरह पेश करने जायेगी वहीं भाजपा आक्रामक विपक्षी दल की तरह विभिन्न मुद्दों को जोर सोर से उठाएगी। चूंकि भानुप्रतापुर जनजातीय बहुल इलाका है इसलिए जनजातियों के मुद्दे चुनाव पर हावी रहेंगे।

भानुप्रतापुर उपचुनाव (Bhanupratappur by-election chhattisgarh 2022) में ये मुख्य मुद्दे है जो पूरे चुनाव के दौरान गरम रहने वाले है –

1. आदिवासियों का 32% आरक्षण

2. स्थानीय भर्ती आरक्षण

3. भानुप्रतापुर नया जिला

4. पेसा कानून में छेड़छाड़

5. वन अधिकार संरक्षण कानून

6. खराब सड़क

7. शराब बिक्री

8. खनन और रेत माफिया

9. वन अधिकार पट्टा

10. प्रधानमंत्री आवास योजना

Please Share this

Related Posts

Artificial intelligence role in elections

चुनावों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका एवं सीमाएं

31 मार्च 2023 को अमेरिका की ग्रैंड ज्यूरी ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ (Artificial intelligence role in elections) आरोप तय कर दिए थे इसके बाद…

भारतीय संसद के बारे में ये तथ्य आप शायद ही जानते होंगे

भारतीय संसद में चोल काल के राजसत्ता के प्रतीक सेंगोल को स्थापित किया जाएगा। अधिकतम 1272 सदस्यों की बैठने की व्यवस्था, 30% तक बिजली की बचत, कांस्टीट्यूशनल…

डॉ भीमराव अंबेडकर के जयंती पर लोगों ने कह डाली ऐसी बात

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने आजीवन समाज के शोषित वंचित और पीड़ित वर्ग की आवाज उठाई उस वर्ग को बाबा भीमराव अंबेडकर ने संवैधानिक अधिकारों से सशक्त…

केंद्र शासित राज्यों को याद रखने की आसान ट्रिक कभी नही भूलेंगे

भारतीय संविधान के भाग 1 में भारत संघ के राज्य क्षेत्र को तीन श्रेणियों में बांटा गया है। पहला राज्य क्षेत्र दूसरा केंद्र शासित प्रदेश और तीसरा…

संघीय व्यवस्था की विशेषताएं features of federal system

हालिया दिनों में ईडी CBI और इनकम टैक्स के छापों के बाद भूपेश सरकार ममता सरकार और केजरीवाल सरकार ने संघीय ढांचे पर हमले की बात करते…

मोहन मरकाम की जगह नए पीसीसी अध्यक्ष तय

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही कई तरह की बदलाव भाजपा और कांग्रेस पार्टी में किए जा रहे हैं। भाजपा ने कुछ महीने पूर्व पूरी राज्य…

This Post Has 2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *