Public Relation Officer PRO क्या काम करता है?
Public Relation Officer PRO जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है पब्लिक यानी जनता और रिलेशन यानी जुड़ाव। जो अधिकारी या व्यक्ति जनता से संबंध को बढ़ाने के लिए प्रयास करता है उसे पब्लिक रिलेशन ऑफिसर कहते है। इसे और अधिक सामान्य शब्द में जनता से जोड़ने वाला व्यक्ति भी कहा जा सकता है।
Public Relation Officer किन किन माध्यमों से जनता को जोड़ता है?
दैनिक जीवन में आप किसी न किसी व्यक्तित्व, ब्रांड और संस्था आदि से सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया या पत्रों के माध्यम से जुड़े होंगे। उन तक जोड़ने में पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (Public Relation Officer PRO) की भूमिका निश्चित रूप से रही होगी। पब्लिक रिलेशन ऑफिसर आपको किसी व्यक्ति, संस्था या ब्रांड से से जोड़ने के लिए निम्न माध्यमों का सहारा लेते है।
सोशल मीडिया (फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब आदि)
इलेक्ट्रोनिक मीडिया ( विज्ञापन, स्पॉन्सर्ड प्रोग्राम आदि)
प्रिंट मीडिया (विज्ञापन, आलेख और विज्ञप्तियों के माध्यम से)
वेबसाइट्स (लेख, आलेख, विज्ञापन आदि)
आउटडोर गतिविधियों (स्टेज शो, एड पोस्टर्स, लाउडस्पीकर्स आदि)
क्या पब्लिक रिलेशन ऑफिसर सिर्फ प्रचार करता है?
पब्लिक रिलेशन ऑफिसर Public Relation Officer PRO प्रचार मात्र नही करता बल्कि वह प्रचार या जुड़ाव को बढ़ाने की नीति बनाता है। रिलेशन या जुड़ाव को बनाये रखने के लिए कार्य करता है। और लगातार उसे बढ़ाने की युक्ति तलाशते रहता है।
भूपेश बघेल का जीवन परिचय : राजनीतिक सफर और प्रमुख कार्य
क्या पब्लिक रिलेशन अच्छा करियर विकल्प बन सकता है?
भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था, दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, खरीद क्षमता शक्ति के आधार पर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनामी है। यहां दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आबादी निवास करती है इस लिहाज से व्यक्ति, कंपनी और ब्रांड आदि के लिए जनता से जुड़ाव स्थापित करना बहुत ही आवश्यक हो गया है। पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (Public Relation Officer PRO) इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। संस्था और प्लेटफार्म के हिसाब से पब्लिक रिलेशन ऑफिसर की कमाई या सैलरी अच्छी खासी हो सकती है। इस क्षेत्र में फ्रीलांस पब्लिक रिलेशन ऑफिसर भी अच्छी खासी सैलरी अर्जित कर सकते हैं।
पब्लिक रिलेशन ऑफिसर कैसे बन सकते है?
अधिकतर मामलों में MBA, BJMC, Sociology और Public Affairs की पढ़ाई करने वाले Public Relatio Officer की भूमिका में होते हैं। लेकिन स्पष्ट शब्दों में यह बात समझना जरूरी है कि PR करने की कला व्यक्ति में अंदरूनी होती है। यह नैसर्गिक प्रतिभा (गॉड गिफ्टेड टैलेंट) हो सकता है या अभ्यास द्वारा अर्जित किया जा सकता है।
Public Relation Officer बनने के लिए क्या क्या योग्यताएं होनी चाहिए?
अच्छा लेखन शैली (writing skills), संप्रेषण शैली (communication skills), विश्लेषण शैली (Analytical Skill) इसके साथ साथ इंटरनेट और कंप्यूटर के जमाने में (Age of computer and internet) अच्छी इंटरनेट और कंप्यूटर की जानकारी सोशल मीडिया का ज्ञान होना आवश्यक है। साथ ही करंट अफेयर्स, इवेंट्स, ट्रेंड्स का भी ज्ञान होना बहुत आवश्यक है।
क्या PRO की सरकारी नौकरी भी होती है?
राज्य और केंद्र स्तर पर जनसंपर्क अधिकारी नाम से जिला स्तर पर सरकारी पद होते है। जिसके लिए समय समय पर वैकेंसी निकलती है। कई राज्य में जिलाधीश को जनसंपर्क अधिकारी की जिम्मेदारी दे दी जाती है।