यदि सोशल मीडिया एप फेसबुक में अचानक आपकी रिच कम हो गई है, और पहले की तुलना में आपके पोस्ट पर लाइक बहुत ज्यादा घट गई है, और फेसबुक में पोस्ट करने का आपको मन नहीं करता (Why Facebook Reach Down) तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।
फेसबुक के बारे में
2022 के अंत तक फेसबुक में करीब 3 बिलियन यूजर थे। इनमे से करीब 2 अरब सक्रिय यूजर है। इस लिहाज से यह दुनिया की सबसे बड़ी सोशल साइट है। जिसके जरिए लोग अपनी बात, विचार, व्यापार, कला, नवाचार, पर्यटन, संस्कृति और समाचार विश्व की बड़ी आबादी तक पहुंचा सकते है। Why Facebook Reach Down
फेसबुक को 2010 से 2020 के बीच आम आदमी के जीवन में जादुई बदलाव लाने वाला कहा जाए तो गलत नही होगा। अपने कला, खानपान और समस्या को फेसबुक में शेयर कर लोग अपने जीवन में बदलाव ला सकते थे।
BBC दफ्तर में इनकम टैक्स का छापा के क्या मायने है?
यही नहीं corona काल में Covid से जुड़ी गाइडलाइन, हेल्प और बचाव के जो भूमिका महत्वपूर्ण भूमिका Facebook ने निभाई वह सराहनीय था।
फेसबुक की इनकम बेतहाशा बढ़ती गई। इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप का अधिग्रहण किया। अपना नाम बदलकर मेटा रखा। और दावा किया कि लोगो की जीवन में बदलाव लाने के लिए कई कदम फेसबुक उठाएगा।
इसी बीच फेसबुक पर डाटा चोरी, एक खास तरह के पॉलिटिकल आइडियोलॉजी को समर्थन देने, टैक्स चोरी और चुनाव के दौरान पैसे लेकर माहौल बनाने का भी आरोप लगा।
फिर सोशल मीडिया सेक्टर में एंट्री होती है इनोवेशन किंग कहे जाने वाले एलोन मस्क का ये ठीक वैसा ही था जैसे भारत में मुकेश अंबानी का टेलीकॉम सेक्टर में प्रवेश करना। एलोन मस्क इतनी तेजी से आगे बढ़ रहे है कि मेटा जैसे ग्रुप को कब अधिग्रहण कर ले अंदाजा नही लगाया जा सकता।
फेसबुक की कमाई का जरिया:
फेसबुक में रिच डाउन क्यों (Why Facebook Reach Down) यह जानने से पहले यह जानना आवश्यक है कि आखिर फेसबुक की कमाई कैसे होती है?
विज्ञापन से
फेसबुक में जो विज्ञापन चलता है वह फेसबुक की कमाई का मुख्य जरिया है हालांकि उसका कुछ हिस्सा वेरिफाइड अकाउंट को भी किया जाता है।
बूस्ट पोस्ट से
यूजर के किसी भी पोस्ट को टारगेटेड और ज्यादा यूजर तक पहुंचाने के लिए फेसबुक 90 रुपए से लेकर हजारों लाखों तक के फीस लेता है। आपने अक्सर अपने फेसबुक में paid post लिखा हुआ पोस्ट देखा होगा।
घोषित रूप से दो ही बड़े तरीके है जिससे फेसबुक की कमाई होती है। इसके अलावा डाटा मैनिपुलेशन के और तरीके है जिससे फेसबुक की कमाई होती है। इस कमाई को कई गुना बढ़ाने के लिए फेसबुक ने सभी यूजर की रिच घटा दी (Why Facebook Reach Down) है। आइए जानते है
Public Relation Officer PRO जॉब करियर कोर्स की पूरी जानकारी
फेसबुक पोस्ट रिच डाउन क्यों हुआ?
2022 में ट्विटर का टेकओवर करने के बाद एलोन मस्क ने ट्विटर को कमाई का जरिया बनाने के लिए कई बदलाव किए। जिनमे ब्लू टिक के लिए पैसे चुकाने जैसे तरीके शामिल है।
फेसबुक ने ज्यादा बदलाव न करके अपने यूजर का रिच घटा दिया। अब केवल उन्हीं पोस्ट पर ज्यादा रिच और लाइक मिलते है जो बूस्ट किए जाते है। Meta की रेवेन्यू इससे कई गुना बढ़ने का अनुमान है।
2 बिलियन सक्रिय यूजर में 2% यूजर भी यदि रोज बूस्ट पोस्ट करते है तो वो ट्विटर की रोजाना होने वाली कमाई से कई गुना आगे निकल सकते है।
यह एक सामान्य बिजनेस गतिविधि (Why Facebook Reach Down) है जो अपने प्रतिद्वंदी के सामने टिके रहने में मदद करता है। अभी तक फेसबुक का बूस्ट पोस्ट से कमाई उसके पेज से ही संभव है।
लेकिन संभावना है कि प्रोफाइल में भी आगे बूस्ट पोस्ट की सुविधा फेसबुक प्रदान कर दे। आम यूजर इसे समझ नही पाते लेकिन हो सकता है आने वाले समय में आपको अपने फेसबुक पोस्ट को लोगों तक पहुंचाने के लिए पैसे चुकाने पड़े।