अंतर्राष्ट्रीय शिव महापुराण कथावाचक पंडित प्रदीप जी मिश्रा सीहोर (pandit pradeep mishra sehore) वाले भिलाई आ रहे हैं भिलाई में पावर हाउस खुर्सीपार के निकट उनकी कथा 25 अप्रैल से 1 मई के बीच संपन्न होगी जगह का चुनाव अभी तक नहीं हुआ है हालांकि खुर्सीपार अथवा भिलाई में से किसी एक स्थान पर कथा आयोजित होगी।
जीवन आनंद फाउंडेशन द्वारा आयोजित
आयोजक समिति द्वारा पंडित प्रदीप मिश्रा के कथा (pandit pradeep mishra sehore) का पोस्टर भी लॉन्च कर दिया गया है जिसके अनुसार आयोजक जीवन आनंद द्वारा किया जा रहा है इस फाउंडेशन से पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री प्रेम प्रकाश पांडे पार्षद विनोद सिंह एवं अन्य सदस्य जुड़े हुए हैं। पोस्टर में संपर्क नंबर विनोद सिंह का दिया गया है जिससे अधिक जानकारी कथा के बारे में प्राप्त की जा सकती है यह नंबर है 9329 11 85 35. कथा स्थल पर भोजन, पेयजल, पंडाल, सुरक्षा व्यवस्था, कथा की अनुमति और आयोजन समिति के बैठकों का दौर शुरू हो चुका है।
छत्तीसगढ़ में आरक्षण विवाद: इतिहास, वर्तमान और भविष्य
अचानक तय हुई कथा
विट्ठलेश सेवा समिति सीहोर के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोरवाले (pandit pradeep mishra sehore) यह कथा अचानक तय हुई यह कथा पूर्व में कहीं और प्रायोजित थी जिसे बदल कर भिलाई किया गया पूर्व की कथा किन्ही कारणों से स्थगित हो गई।
कैसे पहुंचे भिलाई?
बिलाई छत्तीसगढ़ की इस्पात नगरी के नाम से जानी जाती है। यहां सभी ट्रेनों का स्टॉपेज है बस की सुविधा है जिसके माध्यम से शिवभक्त भिलाई तक पहुंच सकते हैं और पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का आनंद ले सकते हैं।
This Post Has 2 Comments