cg politics Archives - NITIN BHARAT https://nitinbharat.com/tag/cg-politics/ India's Fastest Growing Educational Website Mon, 13 Feb 2023 12:46:48 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5 210562443 छत्तीसगढ़ के 7वें राज्यपाल होंगे बिस्वा भूषण हरिश्चंदन जाने कौन है? https://nitinbharat.com/new-governor-of-chhattisgarh-know-all-about/ https://nitinbharat.com/new-governor-of-chhattisgarh-know-all-about/#respond Mon, 13 Feb 2023 12:46:48 +0000 https://nitinbharat.com/?p=584 छत्तीसगढ़ की 6वीं राज्यपाल अनुसुइया उइके को रविवार 12 फरवरी को राष्ट्रपति के आदेश द्वारा मणिपुर के राज्यपाल के रूप में नियुक्त कर दिया गया। साथ ही...

The post छत्तीसगढ़ के 7वें राज्यपाल होंगे बिस्वा भूषण हरिश्चंदन जाने कौन है? appeared first on NITIN BHARAT.

]]>
छत्तीसगढ़ की 6वीं राज्यपाल अनुसुइया उइके को रविवार 12 फरवरी को राष्ट्रपति के आदेश द्वारा मणिपुर के राज्यपाल के रूप में नियुक्त कर दिया गया। साथ ही कर्नाटक के वर्तमान राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन को छत्तीसगढ़ का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया। New Governor Of Chhattisgarh

आइए जानते है छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल कौन है?

पेशे से वकील और लेखक रहे हरिचंदन जी उड़ीसा राज्य के मूल निवासी है। 2019 से 23 के बीच वे आंध्र प्रदेश के राज्यपाल रहे है। पूर्वी उड़ीसा की राजनीति में उनका काफी दबदबा था। वे पूर्व में मंत्री भी रह चुके है।

हालांकि उनकी उम्र 88 साल हो गई है। इस लिहाज से वे छत्तीसगढ़ के सबसे उम्रदराज राज्यपाल बन गए है। आने वाले समय में उड़ीसा, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में चुनाव है। जिसे देखते हुए उनकी नियुक्ति को महत्वपूर्ण नजर से देखा जा रहा है। New Governor Of Chhattisgarh

अनुसुइया उइके को क्यों हटाया गया?

भारत सरकार ने केवल उन्हें नही बल्कि 13 राज्यो में नए राज्यपाल भी नियुक्त किए है। लंबे कार्यकाल के बाद एवं नए चेहरों को राज्यपाल बनाने के लिए केंद्र सरकार यह फैसला लेती है।

बस्तर भाजपा नेताओं की हत्या का मामला गूंजा संसद में

हालांकि विशेषज्ञ यह मानते है कि आरक्षण विधेयक पर BJP बैकफुट पर थी। ज्ञात हो कि 3 दिसंबर से सर्वसम्मति से पारित आरक्षण विधेयक राजभवन में लंबित है। New Governor Of Chhattisgarh

और राजभवन का नाम काफी उछाला जा रहा था। अब नए राज्यपाल के संज्ञान में जब तक पूरा मामला आयेगा तब तक चुनाव बहुत नजदीक आ चुका होगा। बीजेपी आरक्षण को बड़ा चुनावी मुद्दा बना सकती है।

The post छत्तीसगढ़ के 7वें राज्यपाल होंगे बिस्वा भूषण हरिश्चंदन जाने कौन है? appeared first on NITIN BHARAT.

]]>
https://nitinbharat.com/new-governor-of-chhattisgarh-know-all-about/feed/ 0 584
बस्तर भाजपा नेताओं की हत्या का मामला गूंजा संसद में https://nitinbharat.com/bastar-bjp-leader-killed-issue-raised-in-parliament/ https://nitinbharat.com/bastar-bjp-leader-killed-issue-raised-in-parliament/#comments Mon, 13 Feb 2023 12:12:10 +0000 https://nitinbharat.com/?p=580 बस्तर: विगत एक माह में सिलसिलेवार तरीके से 4 भाजपा नेताओं की हत्या का मामला प्रदेश में गर्मा गया है। इसके विरोध में भाजपा नेताओं ने सड़क...

The post बस्तर भाजपा नेताओं की हत्या का मामला गूंजा संसद में appeared first on NITIN BHARAT.

]]>
बस्तर: विगत एक माह में सिलसिलेवार तरीके से 4 भाजपा नेताओं की हत्या का मामला प्रदेश में गर्मा गया है। इसके विरोध में भाजपा नेताओं ने सड़क में मशाल जुलूस से लेकर संसद तक आवाज उठाई है। Bastar bjp leader killed

छत्तीसगढ़ में आरक्षण विवाद: इतिहास, वर्तमान और भविष्य

भाजपा नेताओं के बयान;

डॉक्टर रमन सिंह पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ ने इन हत्याओं को टारगेट किलिंग बताया। भाजपा ने प्रेस कान्फ्रेस कर इसमें राजनीतिक षडयंत्र की आशंका जताई। भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा भूपेश बघेल नक्सलियों के सामने सरेंडर कर चुके है। जबकि संसद में उठाए जाने के वक्त बीजेपी सांसदों ने स्वतंत्र एजेंसी से जांच की मांग की।Bastar bjp leader killed

कांग्रेसी नेताओ का पक्ष;

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकार वार्ता में कहा बीजेपी राजनीति न करे। कुछ आशंका है तो NIA से जांच करवा ले। भाजपा नेता भीमा मंडावी की हत्या की छत्तीसगढ़ पुलिस जांच कर रही थी लेकिन केंद्र ने एनआईए को भेज दिया। रिपोर्ट आज तक नही आई।कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख ने कहा भाजपा अपने ही नेताओ की हत्या पर राजनीतिक रोटियां सेंकना बंद करें। Bastar bjp leader killed

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा बस्तर में कांग्रेस ने नक्सलियों को बहुत पीछे धकेल दिया। काफी विकास किया इसलिए तिमिलाहट में ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है। 13 फरवरी को उन्होंने क्षेत्र के एसपी को सर्व दलीय बैठक बुलाने कहा।

क्या भाजपा को राजनीतिक लाभ मिलेगा?

छत्तीसगढ़ में सत्ता का गलियारा बस्तर के रास्ते से होकर गुजरता है। यहां कहा जाता है जिसने बस्तर को साध लिया उसने छत्तीसगढ़ को साध लिया। इन हत्याओं के बाद बस्तर में शून्य दिख रहे बीजेपी के हाथ अवश्य एक बड़ा मुद्दा हाथ लगा है।

लेकिन जितना मीडिया और बड़े शहरों में माहौल बनाया गया है यह सुदूर बस्तर में भी दिखेगा इसकी उम्मीद कम ही लगती है। कितने लंबे समय तक इस मुद्दे को भुनाए रख सकती है इस पर भी निर्भर करेगा। Bastar bjp leader killed

The post बस्तर भाजपा नेताओं की हत्या का मामला गूंजा संसद में appeared first on NITIN BHARAT.

]]>
https://nitinbharat.com/bastar-bjp-leader-killed-issue-raised-in-parliament/feed/ 1 580
भानूप्रतापपुर उपचुनाव: किन मुद्दों पर लड़े जायेंगे? https://nitinbharat.com/bhanupratappur-by-election-chhattisgarh-2022-issues/ https://nitinbharat.com/bhanupratappur-by-election-chhattisgarh-2022-issues/#comments Thu, 17 Nov 2022 17:50:44 +0000 https://nitinbharat.com/?p=391 भानूप्रतापपुर उपचुनाव किन है मुद्दों पर लड़े जायेंगे? Bhanupratappur by-election chhattisgarh 2022: मनोज मंडावी के निधन से खाली हुई विधानसभा सीट छत्तीसगढ़ भाजपा और कांग्रेस के लिए...

The post भानूप्रतापपुर उपचुनाव: किन मुद्दों पर लड़े जायेंगे? appeared first on NITIN BHARAT.

]]>
भानूप्रतापपुर उपचुनाव किन है मुद्दों पर लड़े जायेंगे?

Bhanupratappur by-election chhattisgarh 2022: मनोज मंडावी के निधन से खाली हुई विधानसभा सीट छत्तीसगढ़ भाजपा और कांग्रेस के लिए प्राण प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गई है। दोनों दलों ने नामांकन के दिन 17 नवंबर पूरे दमखम के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुए प्रत्याशियों का नामांकन दाखिल किया।

भानुप्रतापपुर उपचुनाव की सरगर्मी

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह समेत कई बड़े नेता जिनमे सांसद से लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव और विधानसभा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल भी मौजूद रहे। 17 नवंबर को भाजपा के लगभग सभी बड़े नेता कांकेर में मौजूद थे। Bhanupratappur by-election chhattisgarh 2022

भूपेश बघेल का जीवन परिचय : राजनीतिक सफर और प्रमुख कार्य

वही कांग्रेस के तरफ से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं जाकर प्रत्याशी श्रीमती सावित्री मंडावी के लिए नामांकन भरा। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस के लिए भी यह चुनाव कितना महत्वपूर्ण है।

Ratan Tata : रतन टाटा और मुकेश अम्बानी कौन ज्यादा अमीर

ये होंगे मुख्य मुद्दे

भाजपा जहां इसे आगामी विधानसभा के पूर्व जीतकर जनता के सामने भूपेश बघेल के विपरीत रुझान के तौर पर प्रस्तुत करेगी वहीं कांग्रेस जीत दर्ज कर यह बताने की कोशिश करेगी कि छत्तीसगढ़ की जनता भूपेश बघेल सरकार के कार्यों नीतियों को बेहद पसंद कर रही है। Bhanupratappur by-election chhattisgarh 2022

भानूप्रतापपुर उपचुनाव किन है मुद्दों पर लड़े जायेंगे?

कांग्रेस जहां अपने चार वर्षो के कार्यों को उपलब्धियों की तरह पेश करने जायेगी वहीं भाजपा आक्रामक विपक्षी दल की तरह विभिन्न मुद्दों को जोर सोर से उठाएगी। चूंकि भानुप्रतापुर जनजातीय बहुल इलाका है इसलिए जनजातियों के मुद्दे चुनाव पर हावी रहेंगे।

भानुप्रतापुर उपचुनाव (Bhanupratappur by-election chhattisgarh 2022) में ये मुख्य मुद्दे है जो पूरे चुनाव के दौरान गरम रहने वाले है –

1. आदिवासियों का 32% आरक्षण

2. स्थानीय भर्ती आरक्षण

3. भानुप्रतापुर नया जिला

4. पेसा कानून में छेड़छाड़

5. वन अधिकार संरक्षण कानून

6. खराब सड़क

7. शराब बिक्री

8. खनन और रेत माफिया

9. वन अधिकार पट्टा

10. प्रधानमंत्री आवास योजना

The post भानूप्रतापपुर उपचुनाव: किन मुद्दों पर लड़े जायेंगे? appeared first on NITIN BHARAT.

]]>
https://nitinbharat.com/bhanupratappur-by-election-chhattisgarh-2022-issues/feed/ 2 391