Rakesh jhunjhunvala : नहीं रहे भारत के वारेन बफेट
शेयर बाजार और ट्रैडिंग करने को जानने वालों के लिए 14 अगस्त की सुबह एक बुरी खबर लेकर आई। यह खबर थी शेयर मार्केट के जादूगर राकेश झुनझुनवाला Rakesh jhunjhunvala की मौत की। राकेश झुनझुनवाला Rakesh jhunjhunvala भारतीय शेयर बाजार में इतनी बड़ी हस्ती थे इसका पता इस बात से लगाया जा सकता है कि इनके मृत्य पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जाहिर करते हुए इसे एक अपूर्णीय क्षति माना। rakesh jhunjhunvala waren buffet
राकेश झुनझुनवाला कौन थे?
Who was Rakesh jhunjhunvala?
हैदराबाद में जन्मे राकेश झुनझुनवाला पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट थे। झुनझुनवाला ने भारत में शेयर मार्केट की शुरुआत से ही इसमें हाथ आजमाना शुरू कर दिया। राकेश झुनझुवाला ने साल 1985 में महज 5000 रुपये की पूंजी के साथ शेयर बाजार में अपने सफर की शुरूआत की। कई रिपोर्ट्स में उनकी मृत्यु के समय उनका नेटवर्थ 40 हज़ार करोड़ आंकी गई है। फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार उस समय संपत्ति के मामले में वे भारत के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 48वें नंबर पर थे। जुलाई 2022 में उनका नेटवर्थ करीब 550 बिलियन डॉलर यानी भारतीय रुपयों में करीब 55000 करोड़ रुपये है। वे देश के अमीरों की सूची में 36 वें नंबर पर थे।
राकेश झुनझुनवाला की मौत कैसे हुई?
How Rakesh jhunjhunvala died?
इतने बड़े शख्स की अचानक मृत्यु अच्छे अच्छों की सोच में डाल सकती है, खासकर तब जब विज्ञान ने कई लाईलाज बीमारियों का उपचार खोज लिया है। फिर ऐसा क्या हुआ कि ऐसी कौन सी बीमारी थी जिसकी जंग झुनझुनवाला हार गए । बताया जाता है कि राकेश झुनझुनवाला की 50% किडनी फेल हो चुकी थी इसके साथ ही वे डायबिटीज और मेटाबॉलिक सिंड्रोम के शिकार थे। जो कि मुख्यतः पाचन तंत्र से जुड़ी हुई समस्याएं है। वे रूटीन चेकअप के लिए डॉक्टरों से मिलते रहते थे। लेकिन इस बार लगातार दो हफ्ते तक तबियत ऐसी बिगड़ी की उनके सेहत का इंडेक्स लगातार गिरता गया और जिंदगी की ट्रेडिंग झुनझुनवाला हार गए। rakesh jhunjhunvala waren buffet
Rakesh jhunjhunvala : नहीं रहे भारत के वारेन बफेट
राकेश झुनझुनवाला Rakesh jhunjhunvala की मौत के बाद हेल्थ एक्सपर्ट ने इस बात को प्रमुखता से उजागर किया है कि दिनभर टेबल पर टिक कर बैठना, खाने को पचाने के लिए पर्याप्त शारीरिक गतिविधि न करना एक खराब लाइफस्टाइल है। जिसका हमें त्याग करना चाहिए। राकेश झुनझुनवाला Rakesh jhunjhunvala की मौत इस बात को भी सिद्ध करती है कि सब कुछ पैसे से नही खरीदा जा सकता। अगर खरीदा जा सकता तो भारत के इतने बड़े अरबपति अपने लिए उपयुक्त मानव अंग और अच्छा स्वास्थ्य खरीद लेते।
राकेश झुनझुनवाला और भारतीय शेयर बाजार
Rakesh jhunjhunvala and indian share market
राकेश झुनझुनवाला Rakesh jhunjhunvala को भारतीय शेयर बाजार का जादूगर, किंग, चिराग और वारेन बफेट जैसे नामों से जाना जाता है। शेयर मार्केट की भाषा में इन्हे तेजडिया नाम से जाना जाता था। दरअसल राकेश झुनझुनवाला Rakesh jhunjhunvala उस वक्त भी बाजार से पैसे कमा लेते थे जिस वक्त पूरा मार्केट तेजी से गिर रहा होता। भारत की कई बड़ी बड़ी कंपनियां उनसे सलाह लेने के लिए तरसती थी कि कब उनके शेयरों की दशा और कीमत क्या होगी? राकेश झुनझुनवाला Rakesh jhunjhunvala वो शख्स थे जो किसी कंपनी की शेयर की तारीफ कर देते तो उनकी किस्मत रातों रात चमक जाती।
राकेश झुनझुनवाला से जुड़े विवाद
Rakesh jhunjhunvala and disputes
राकेश झुनझुनवाला Rakesh jhunjhunvala शेयर मार्केट के सबसे बड़े दिग्गज थे इसलिए शेयर मार्केट में जरा सी गड़बड़ी नजर आने पर SEBI जैसे रेगुलेटर उनपर अपनी पैनी निगाह डालते थे। अक्सर उनके ऊपर इनसाइडर ट्रेडिंग और स्पॉन्सर्ड ट्रेडिंग का आरोप लगता था। उनके ऊपर यह भी आरोप लगता था कि बड़े उद्योगपतियों से मिलीभगत कर उनके शेयरों में तेजी का अनुमान लगा देते थे। इससे शेयर बाजार की स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का ह्रास होता था। ऐसा ही एक ताजा विवाद 2021 सितंबर में चर्चा में था। rakesh jhunjhunvala waren buffet
राकेश झुनझुनवाला का मुख्य व्यवसाय
Business of Rakesh jhunjhunvala?
राकेश झुनझुनवाला Rakesh jhunjhunvala पेशे से एक चार्टर्ड एकाउंटेंट थे। कॉलेज के दिनों से ही वे ट्रेडिंग में अपने हाथ आजमाने शुरू किए। और देखते ही देखते भारत के सबसे बड़े ट्रेडर बन गए। ट्रेडिंग के अलावा उनका मुख्य व्यवसाय निवेशक का था जो किसी भी कंपनी की वित्तीय जरूरतों को पूरा करते। हालिया दिनों में उन्होंने एयरलाइंस कंपनी की भी शुरुआत की थी। जिसकी लॉन्चिग के पहले ही उनका देहांत हो गया।
Rakesh Jhunjhunvala : नहीं रहे भारत के वारेन बफेट
जीवन में अकूत पैसा कमाया, रातों रात कई कंपनियों के किस्मत बदली, भारतीय शेयर मार्केट के किंग बने, भारत का ‘वारेन बैफेट’ कहा जाने लगा। 5 हजार से शुरुआत कर, 40 हजार करोड़ की संपत्ति बनाई और महज 62 साल की उम्र में ही दम तोड़ दिया।
राकेश झुनझुनवाला Rakesh jhunjhunvala का नाम शेयर मार्केट के गलियारों में बेशक अमर रहेगा लेकिन इनकी मौत दबी आवाज में यह भी कह गई कि केवल पैसे के पीछे मत भागिए, अच्छी सेहत के लिए भी निवेश कीजिए और पूंजीवाद की अंधी दौड़ में के बीच धर्म और अध्यात्म दूर मत हो जाइए।भगवान इनकी आत्मा को शांति दे।
This Post Has One Comment