New Delhi: भारत में डायबिटीज के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में हर 10 में से एक व्यक्ति को डायबिटीज है. इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन की रिपोर्ट बताती है कि भारत में डायबिटीज के 77 मिलियन से ज्यादा मरीज है. यह आंकड़ा 2030 तक 100 मिलियन से अधिक हो सकता है. India Diabetes Disease Capital
India Diabetes Disease Capital
इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन की रिपोर्ट के अनुसार 20 से 79 साल की उम्र के 463 मिलियन लोग डायबिटीज की बीमारी से ग्रसित हैं। यह इस आयु वर्ग में दुनिया की 9.3 फीसद आबादी है। रिपोर्ट कहती है कि चीन भारत और अमेरिका में सबसे अधिक डायबिटीज के वयस्क मरीज हैं।
क्या है डायबिटीज?
डायबिटीज जिसे सामान्यतः मधुमेह कहा जाता है। एक ऐसी बीमारी है जिसमें खून में शर्करा का स्तर बढ़ जाता है। उच्च रक्त शर्करा के लक्षणों में अक्सर पेशाब आना होता है, प्यास की बढ़ोतरी होती है, और भूख में वृद्धि होती है। अमेरिका में यह मृत्यु का आठवां और अंधेपन का तीसरा सबसे बड़ा कारण बन गया है। आजकल पहले से कहीं ज्यादा संख्या में युवक और यहां तक की बच्चे भी मधुमेह से ग्रस्त हो रहे हैं। निश्चित रूप से इसका एक बड़ा कारण पिछले 4-5 दशकों में चीनी, मैदा और ओजहीन खाद्य उत्पादों में किए जाने वाले एक्सपेरिमेंट्स हैं। India Diabetes Disease Capital
Air Quality Index : वायु प्रदूषण, दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहर में दिल्ली, कोलकाता और मुंबई
डायबिटीज के कारण?
शरीर में इंसुलिन की कमी से डायबिटीज होता है। यह आनुवंशिक, उम्र बढ़ने पर और मोटापे के कारण होता है। भारत डायबिटीज की विश्व राजधानी है। कोरोना के बाद भारत समेत पूरी दुनिया में डायबिटीज बढ़ा है।
डायबिटीज के प्रभाव (impact of diabetes)
डायबिटीज की वजह से शरीर के अंगों में इसका प्रभाव पड़ सकता है। अगर इसे नियंत्रित न रखा जाए तो इसका प्रभाव आंखों, किडनी, हार्ट आदि पर पड़ सकता है। आंखों में इसका प्रभाव पड़ने पर रेटिनोपैथी कहते हैं। किडनी में होने पर उसे नेफ्रोपैथी कहते हैं।
भारत के लिए नासूर बनता जा रहा डायबिटीज
What is tomato flue : टमाटर फ्लू क्या है? कारण, लक्षण और बचने के उपाय
डायबिटीज का इलाज?
डायबिटीज अगर डायग्नोज हो जाए तो इसका इलाज समय से हो सकता है। इलाज, बदली लाइफस्टाइल और नियंत्रण से एक व्यक्ति स्वस्थ जीवन जी सकता है। पर दुनिया भर में बड़ी समस्या यह है कि एक बड़े तबके की डायबिटीज का डायग्नोज ही नहीं हो पाता।
プレドニン処方 – г‚ўг‚ュテインの飲み方と効果 г‚ўг‚ュテイン её‚иІ© гЃЉгЃ™гЃ™г‚Ѓ