भारत कृषि पर निर्भर देश है जहां बड़े पैमाने पर किसान रहते हैं किसानों के लिए बादल कभी-कभी सुख बनकर बरसते हैं तो कभी-कभी दुख का पहाड़ बन कर भी टूट पड़ते हैं बे मौसम (caption for untimely rain) बरसात भारत के 60% कृषक परिवारों के लिए कहर बनकर टूटता है सोशल मीडिया पर कई लोग अपनी संवेदना लिखना चाहते हैं जिन्हें पर्याप्त शब्द नहीं मिलते। इस आर्टिकल में हम बे मौसम बरसात से जुड़े कई दमदार और दिल छू लेने वाले कैप्शंस के बारे में पढ़ेंगे जिसे आप अच्छी इमेज के साथ पोस्ट कर अच्छा खासा लाइक और इंगेजमेंट सोशल मीडिया पर प्राप्त कर सकते हैं।
Public Relation Officer PRO जॉब करियर कोर्स की पूरी जानकारी
फसल की बर्बादी पर लाइन
तुम्हारे वास्ते बारिश ख़ुशी की बात सही
हमारी छत के लिए इम्तिहान होता है.
बेमौसम बरसात शहरी लोगों के लिए awesome होता है
हम किसानों के लिए लिए दुख का मौसम होता है!!
छत टपक रही थी उस गरीब किसान की पर दुआ में अब भी बारिश ही मांग रहा था।
ना हारे तपती धूप से,
और ना ही हारे ठंडी रात से।
बस हारे तो मालिक तेरी इस,
बे मौसम बरसात से
हाल ये है कि –
शहर वालों का दिल पकौड़े खाने को, और
हम किसानों का ज़हर खाने को कर रहा है।
चैती के समय बाजे मेघ मल्हार री
इंदर के दूत किन्हे गज़ब प्रहार री
बरखा में भीगा ये कैसा मधुमास री,
अन्न उपजावे वाले लेत उसास री
बीज बेचने वाले ने बीज बेच दिया,खाद बेचने वाले ने खाद बेच दिया और कीटनाशक बेचने वाले ने कीटनाशक बेच दिया! लेकिन किसान क्या खाएं और क्या बेचे?
एक ईमानदार किसान को डरे सहमे हुए देखा है,
मेहनत करने के बावजूद भूख से लड़ते हुए देखा है,
बेमौसम की बारिश भी कहर से कम नहीं होती
किसानों के जीवन में जहर से कम नहीं होती
अमीरी खूब संवरती है मौसम की मिजाजी पर
गरीबी पल में मरती है कुदरत की नाराजी पर
शहरों के लिए कश्मीर और फसलों के लिए कफन होता है
सितम की मारी हुई वक्त की इन आँखों में,
नमी हो लाख मगर फिर भी मुस्कुराएंगे,
What is social media: परिभाषा, उपयोग और लोकप्रियता
बेमौसम बरसात पर कैप्शन
तो यह थी बे मौसम बरसात पर लिखी गई कुछ बेस्ट कैप्शन (caption for untimely rain) जिन्हें आप सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अच्छी खासी इंगेजमेंट ले सकते हैं। इन कैप्शन को लेखक द्वारा लिखा गया है जबकि कई कैप्शन अज्ञात लोगों द्वारा लिखें और कह गए हैं इसमें से कुछ कैप्शन बेहद ही नए हैं तो कुछ कैप्शन सदाबहार और बहुत पुराने यदि किसी कैप्शन से संबंधित लेखक का नाम आप में से किसी को ज्ञात हो तो कमेंट बॉक्स पर जरूर लिखें।
बे मौसम बरसात पर लाइन
इस आर्टिकल में बेमौसम बरसात (caption for untimely rain) को लेकर कई मजेदार तस्वीर जो समसामयिक हो का उपयोग करके पोस्ट को और अधिक मजेदार बनाया जा सकता है जिसमें कहीं की बर्फबारी कहीं की ओलावृष्टि कहीं की मूसलाधार बारिश कहीं का अंधड़ तूफान और बिजली गिरना शामिल किया जा सकता है इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।
Content Category:
best captions for untimely rain, rail captions, bemausam barsat captions, bemausam barsat line, bemausam barsat, fasal nuksan, ओलावृष्टि पर caption, best Social Media Captions, Mausam par line, kharab Mausam par line, line on bad weather, untimely rain captions bemausam बरसात, बेमौसम बारिश, खराब मौसम पर लाइन, लाइन खराब मौसम पर, मौसम पर लाइन, बेमौसम बारिश लाइन, kisan caption, captions on kisan, farmer line, line on farmer, best farmers captions.