पूरे देश भर में 26 अगस्त एवं 27 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी एवं दही हांडी उत्सव की धूम रहेगी। माताएं अपने बच्चों को कान्हा जी राधा जी के रूप में सजाएंगे। सोशल मीडिया में कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami Caption) से जुड़ी रील पोस्ट खूब वायरल हो रही है।
उत्तर भारत शहर खासकर मथुरा, वृंदावन एवं ब्रज की गलियों दीवाली जैसी भव्य सजावट है जनमानस में उमंग है क्योंकि जग के पालनहार आज कृष्ण अवतार लेकर धरती में पधार रहे है।
इस अवसर पर हमारे पाठकों के लिए हमने एकत्रित किए है कुछ शानदार कृष्ण जन्माष्टमी लाइंस (Krishna Janmashtami Caption) जिनका उपयोग आप पोस्टरों, सोशल मीडिया कैप्शन और अपने भाषणों में कर सकतें है:
अनुकूल ज्योति की घड़ी न मेरी होगी,
मैं आऊँगा जब रात अन्धेरी होगी।
वसुदेव सुतं देवं कंस चाणूर मर्दनम्।
देवकी परमानन्दं कृष्णं वन्दे जगद्गुरुम्॥
एक हाथ में बंसी उसके दूजे चक्र संहार है,
मेरा कान्हा बंसी वाला सबका पालन है…!!
मुरली मनोहर बृज की धरोहर वो गिरिधर गोपाला है,
बंसी धुन पर दुख हर लेता, ऐसा नटखट नंदलाला है।
प्रभु हमारे गुरूर है,
आपके होने से चेहरे में नूर है
जगी थी ज्योति सारे जग को तारने को
जन्मा था वो बालक कभी नही हारने को
श्रीकृष्णजन्माष्टम्यां हार्दाः शुभाशयाः।
श्री कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने।
प्रणतक्लेश नाशाय गोविन्दाय नमो नमः।।
मुरली की धुन, माखन का स्वाद, गोपियों का प्यार और राधा का साथ।
जन्माष्टमी के इस पर्व पर, मिले आपको कान्हा का आशीर्वाद…।
देवकीसुतं गोविन्दम् वासुदेव जगत्पते।
देहि मे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गत:
जपते है सब राधे -कृष्ण ,गूंज रहा मधुर शोर है।
प्रेम में प्रिय लगते सब, कान्हा की बात कुछ और है।।
कभी न टूटने वाला वादा हो जाऊ
इस जन्माष्टमी मैं मोहन की राधा हो जाऊं…
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर शुभकामनाएं! इस पावन दिन पर श्री कृष्ण की कृपा आपके जीवन में सुख, समृद्धि और शांति लेकर आए। जय श्री कृष्णा! 🙏🏼
मैं चिंता क्यों करूं, उसे चिंता हमारी है
हमारा रक्षक स्वयं सुदर्शन चक्रधारी है!!
भगवान कृष्ण के प्राकट्य दिवस “श्रीकृष्ण जन्माष्टमी” के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। (Krishna Janmashtami Caption)
यह जन्माष्टमी आप सबके जीवन में खुशियां लाए यही हमारी कामना है.!
हत्थी घोड़ा पालकी,
जय कन्हैया लाल की!
पावन पर्व ‘श्रीकृष्ण जन्माष्टमी’ की प्रदेश वासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।
कृपासिंधु, योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण संपूर्ण सृष्टि का कल्याण करें।
यशोदा के कन्हैया, नंद के लाल!
राधा के कृष्ण, गोकुल के ग्वाल!
अपनी कृपा ऐसे ही बनाए रखें!
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
गिरधर गोपाल है जिनका नाम!
जिनकी जन्मभूमि है मथुरा धाम!
जिन्होंने दिया था गीता का ज्ञान!
ऐसे श्री कृष्ण को हमारा प्रणाम!
भगवान श्री कृष्णा सफल जीवन की राह दिखाएं!
आप सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
Tags
कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, कृष्ण जन्माष्टमी लाइंस, कृष्ण जन्माष्टमी सुविचार, Krishna Janmashtami (Krishna Janmashtami Caption) Captions, Janmashtami Captions, Happy Janmashtami, Krishna Janmashtami Special, janmashtami special quotes, krishna janmashtami captions, jai shri krishna,
तीजा पोरा : कब, क्यों और कैसे मनाया जाता है?