ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस अलेक्जेंडर डी मोरिस ने ब्राजील से तत्काल, पूर्ण रुप से और व्यापक तरीके से ट्विटर के ऑपरेशन पर सस्पेंशन (why brazil ban X twitter) के आर्डर दे दिए जिस पर एलॉन मस्क ने प्रतिक्रिया भी दी है।
लगभग एक महीने तक चलने वाले लंबे और अनसुलझे विवाद जो कि भ्रामक सूचना को लेकर प्रारंभ हुआ था उसका शुक्रवार को अंत हुआ। ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट ने अरबपति एलॉन मस्क के सोशल मीडिया साइट X पर पूर्ण रुप से प्रतिबंध (why brazil ban X twitter) लगा दिया। ब्राजील के नेशनल कम्युनिकेशन एजेंसी (NCA) से कहा गया है कि सभी जल्दी उपाय इस आदेश का अनुपालन किया जाए। चीफ जस्टिस (Alexander de moraes) ने X पर $8900 का जुर्माना भी ठोका है।
एलोन मस्क दुनिया के लिए क्यों महत्वपूर्ण है ?
यह विवाद तब उत्पन्न हुआ जब एलॉन मस्क की X में ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बालसोनेरो के समर्थकों द्वारा चुनाव में धांधली के आरोप लगाए गए। जिसका समर्थन करते स्वयं एलॉन मस्क भी दिखे। ब्राज़ील की सुरक्षा एजेंसी इसे लेकर चिंतित दिखे एवं इसकी तख्ता पलट की साजिश की नजरिए से जांच भी कर रहे है।
गौरतलब है कि ब्राजील में जेयर बालसोनरो की घोर दक्षिणपंथी सरकार को 2022 के चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से X के मालिक एलॉन मस्क दक्षिण पंथियों का समर्थन करते दिखे। चीफ जस्टिस की तुलना हैरी पॉटर के विलेन से भी कर चुके थे। और शुक्रवार को ट्विटर (X) बैन (why brazil ban X twitter) के बाद भी अपतिजनक फोटो मस्क ने ट्विटर पर पोस्ट की।
https://x.com/elonmusk/status/1829775030349070830?t=C9QaUjUuKD29bMj6EcRUsg&s=19