Bhanupratappur byelection chhattisgarh 2022 Archives - NITIN BHARAT https://nitinbharat.com/tag/bhanupratappur-byelection-chhattisgarh-2022/ India's Fastest Growing Educational Website Sun, 20 Nov 2022 15:58:59 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 210562443 भानूप्रतापपुर उपचुनाव: किन मुद्दों पर लड़े जायेंगे? https://nitinbharat.com/bhanupratappur-by-election-chhattisgarh-2022-issues/ https://nitinbharat.com/bhanupratappur-by-election-chhattisgarh-2022-issues/#comments Thu, 17 Nov 2022 17:50:44 +0000 https://nitinbharat.com/?p=391 भानूप्रतापपुर उपचुनाव किन है मुद्दों पर लड़े जायेंगे? Bhanupratappur by-election chhattisgarh 2022: मनोज मंडावी के निधन से खाली हुई विधानसभा सीट छत्तीसगढ़ भाजपा और कांग्रेस के लिए...

The post भानूप्रतापपुर उपचुनाव: किन मुद्दों पर लड़े जायेंगे? appeared first on NITIN BHARAT.

]]>
भानूप्रतापपुर उपचुनाव किन है मुद्दों पर लड़े जायेंगे?

Bhanupratappur by-election chhattisgarh 2022: मनोज मंडावी के निधन से खाली हुई विधानसभा सीट छत्तीसगढ़ भाजपा और कांग्रेस के लिए प्राण प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गई है। दोनों दलों ने नामांकन के दिन 17 नवंबर पूरे दमखम के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुए प्रत्याशियों का नामांकन दाखिल किया।

भानुप्रतापपुर उपचुनाव की सरगर्मी

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह समेत कई बड़े नेता जिनमे सांसद से लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव और विधानसभा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल भी मौजूद रहे। 17 नवंबर को भाजपा के लगभग सभी बड़े नेता कांकेर में मौजूद थे। Bhanupratappur by-election chhattisgarh 2022

भूपेश बघेल का जीवन परिचय : राजनीतिक सफर और प्रमुख कार्य

वही कांग्रेस के तरफ से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं जाकर प्रत्याशी श्रीमती सावित्री मंडावी के लिए नामांकन भरा। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस के लिए भी यह चुनाव कितना महत्वपूर्ण है।

Ratan Tata : रतन टाटा और मुकेश अम्बानी कौन ज्यादा अमीर

ये होंगे मुख्य मुद्दे

भाजपा जहां इसे आगामी विधानसभा के पूर्व जीतकर जनता के सामने भूपेश बघेल के विपरीत रुझान के तौर पर प्रस्तुत करेगी वहीं कांग्रेस जीत दर्ज कर यह बताने की कोशिश करेगी कि छत्तीसगढ़ की जनता भूपेश बघेल सरकार के कार्यों नीतियों को बेहद पसंद कर रही है। Bhanupratappur by-election chhattisgarh 2022

भानूप्रतापपुर उपचुनाव किन है मुद्दों पर लड़े जायेंगे?

कांग्रेस जहां अपने चार वर्षो के कार्यों को उपलब्धियों की तरह पेश करने जायेगी वहीं भाजपा आक्रामक विपक्षी दल की तरह विभिन्न मुद्दों को जोर सोर से उठाएगी। चूंकि भानुप्रतापुर जनजातीय बहुल इलाका है इसलिए जनजातियों के मुद्दे चुनाव पर हावी रहेंगे।

भानुप्रतापुर उपचुनाव (Bhanupratappur by-election chhattisgarh 2022) में ये मुख्य मुद्दे है जो पूरे चुनाव के दौरान गरम रहने वाले है –

1. आदिवासियों का 32% आरक्षण

2. स्थानीय भर्ती आरक्षण

3. भानुप्रतापुर नया जिला

4. पेसा कानून में छेड़छाड़

5. वन अधिकार संरक्षण कानून

6. खराब सड़क

7. शराब बिक्री

8. खनन और रेत माफिया

9. वन अधिकार पट्टा

10. प्रधानमंत्री आवास योजना

The post भानूप्रतापपुर उपचुनाव: किन मुद्दों पर लड़े जायेंगे? appeared first on NITIN BHARAT.

]]>
https://nitinbharat.com/bhanupratappur-by-election-chhattisgarh-2022-issues/feed/ 2 391