8 नवंबर 2021 को भारत के कॉरपोरेट हिस्ट्री में सबसे बड़ा IPO फंड जुटाने वाली Paytm और स्टार्टअप्स के पोस्टर ब्वॉय कहे जाने वाले विजय शंकर शर्मा दोनो ही संकट में है। महज एक हफ्ते में पेटीएम (RBI Paytm Ban) के शेयर धड़ाम से गिरकर 50% पर आ गए है। पेटीएम यूजर सक्ते में है आखिर उनके रुपए का क्या होगा? क्या पेटीएम बंद हो जायेगा? क्या है पेटीएम क्राइसिस और आखिर क्यों RBI को चलाना पड़ा पेटीएम पर हथौड़ा जानने के लिए पूरा जरूर पढ़ें।
CNBC न्यूज के अनुसार 35 करोड़ पेटीएम वॉलेट में से 31 करोड़ paytm वॉलेट inoperative है।
एक ही PAN Card को 100 से लेकर 1000 account से लिंक किया गया है।
KYC के बेसिक Norms और प्रोसीजर को भी फॉलो नहीं किया गया है।
KYC Anti Money laundering Rule का भी वॉयलेशन हुआ है।
और तो और खबर ये भी है कि गलती होने के बाद भरे जाने वाले कंप्लायंस रिपोर्ट झूठ लिखा है।
यहां यह भी जानना जरूरी है कि यह एक्सन कोई एक रात की बात नहीं है बल्कि 2017 से ही Paytm पर वॉयलेशन, डाटा ब्रीच, रिस्क ऑफ फ्रॉड, लेक ऑफ ट्रांसपेरेंसी जैसे आरोप लगते रहे है। (RBI Paytm Ban)
आपके paytm वॉलेट और पेमेंट बैंक पर पड़े रुपयों क्या होगा? ये जानने से पहले आइए जानते है
आखिर पेमेंट बैंक और साधारण बैंक में क्या बेसिक फर्क है?
पेमेंट बैंक और कमर्शियल बैंक में सबसे बड़ा अंतर यह है कि कमर्शियल बैंक; लोगों से कितनी भी राशि को जमा के रूप में स्वीकार कर सकते हैं लेकिन पेमेंट बैंक एक ग्राहक से अधिकतम 1 लाख रुपए तक का जमा स्वीकार कर सकते हैं.
पेमेंट बैंक, बैंक ATM कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट-बैंकिंग और मोबाइल-बैंकिंग जैसी सेवाएं प्रदान करते हैं जबकि क्रेडिट कार्ड जारी नही कर सकते।
पेमेंट बैंक, लोगों को ऋण या उधार नहीं दे सकते हैं ।
क्या आप जानते है? भारत में बैंकिंग प्रणाली की शुरुआत 1786 में बैंक ऑफ कलकत्ता की स्थापना के साथ मानी जाती है।
जबकि पेमेंट बैंक की शुरुआत 2017 में रिज़र्व बैंक द्वारा 11 कंपनियों को पेमेंट बैंक खोलने की अनुमति देने के साथ हुई है. इनका रेगुलेशन आरबीआई ही करता है। (RBI Paytm Ban)
क्या आप जानते है? वर्तमान में केवल 7 पेमेंट बैंक काम कर रहे हैं। यदि पेटीएम का लाइसेंस रद्द कर दिया जाता है तो ये 6 ही रह जायेंगी।
आइए एक नजर डालते है पेटीएम के खिलाफ RBI के आदेश की खास बातों पर:
29 फरवरी के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक के अकाउंट में पैसा जमा नहीं किया जा सकेगा। इस बैंक के जरिए वॉलेट, प्रीपेड सर्विसेज, फास्टैग और दूसरी सर्विसेज में पैसा नहीं डाला जा सकेगा। हालांकि इंटरेस्ट, कैशबैक और रिफंड कभी भी अकाउंट में क्रेडिट हो सकेगा। (RBI Paytm Ban)
इस बैंक के ग्राहकों के सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट, प्रीपेड उपकरण, फास्टैग, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड आदि में मौजूद पैसों के विड्रॉल या उपयोग पर किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं है। बैलेंस अवेलेबल होने तक इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा।
दूसरे नंबर के पॉइंट में बताई गई सर्विसेज के अलावा 29 फरवरी 2024 के बाद कोई भी बैंकिंग सर्विस प्रोवाइड करने की अनुमति पेटीएम पेमेंट बैंक (RBI Paytm Ban) के पास नहीं होगी। UPI सुविधा भी 29 फरवरी के बाद नहीं दी जा सकेगी।
वन97 कम्युनिकेशंस और पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज के नोडल अकाउंट 29 फरवरी 2024 तक बंद होंगे। पाइपलाइन में मौजूद ट्रांजैक्शन और नोडल अकाउंट का सेटलमेंट 15 मार्च 2024 तक पूरा किया जाएगा। उसके बाद कोई और ट्रांजैक्शन की अनुमति नहीं होगी।
आइए अब जानते है आपके सेविंग अकाउंट, वॉलेट, फास्टैग और NCMC अकाउंट का क्या होगा?
फाइनेंशियल एक्सपर्ट: सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट, फास्टैग, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड आदि में मौजूद पैसों के विड्रॉल या उपयोग पर किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं है। बैलेंस अवेलेबल होने तक इनका इस्तेमाल किया जा सकेगा। (RBI Paytm Ban)
क्या पेटीएम म्यूचुअल फंड और पेटीएम मनी स्टॉक अकाउंट सुरक्षित हैं?
फाइनेंशियल एक्सपर्ट: पेटीएम अपनी स्टॉक ब्रोकिंग और म्यूचुअल फंड सर्विसेज पेटीएम मनी के जरिए देता है। पेटीएम मनी एक सेबी रजिस्टर्ड स्टॉक ब्रोकर और डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट है। इसलिए सर्विसेज पूरी तरह से प्रभावित नहीं होंगी। अगर आप पैसों के क्रेडिट और डेबिट के लिए पेटीएम पेमेंट बैंक (RBI Paytm Ban) के अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं तो फिर आपकी सर्विसेज प्रभावित होंगी।
आपको बता दें RBI ने जो रोक लगाई है वो पेटीएम पेमेंट बैंक (RBI Paytm Ban) पर लगाई है। पेटीएम अपनी कई सारी सर्विस इस बैंक के जरिए ही देता है। ऐसे में जो सर्विसेज पेटीएम पेमेंट्स बैंक के जरिए मिलती है वो 29 फरवरी 2024 के बाद बंद हो जाएंगी, जबकि अन्य सर्विसेज पहले की तरह चलती रहेंगी।
पेटीएम अपनी UPI सर्विस पेटीएम पेमेंट बैंक के जरिए ही देता है। इसलिए दूसरे बैंकों के साथ टाई-अप नहीं होने की स्थिति में 29 फरवरी के बाद UPI सर्विस भी बंद हो जाएगी। पेटीएम ने बताया है कि उसकी NPCI और RBI दोनों के साथ इसे लेकर चर्चा चल रही है।
Expert बताते है HDFC और Jio Financial Services ने पेटीएम को खरीदने की कवायद भी तेज कर दी है।
इस बीच सरकार और RBI यह लगातार प्रयास कर रही है कि ग्राहकों का पैसा सुरक्षित रहे।
भारतीय बजट की कुछ हैरान कर देने वाले फैक्ट्स