छत्तीसगढ़ की 6वीं राज्यपाल अनुसुइया उइके को रविवार 12 फरवरी को राष्ट्रपति के आदेश द्वारा मणिपुर के राज्यपाल के रूप में नियुक्त कर दिया गया। साथ ही कर्नाटक के वर्तमान राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन को छत्तीसगढ़ का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया। New Governor Of Chhattisgarh
आइए जानते है छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल कौन है?
पेशे से वकील और लेखक रहे हरिचंदन जी उड़ीसा राज्य के मूल निवासी है। 2019 से 23 के बीच वे आंध्र प्रदेश के राज्यपाल रहे है। पूर्वी उड़ीसा की राजनीति में उनका काफी दबदबा था। वे पूर्व में मंत्री भी रह चुके है।
हालांकि उनकी उम्र 88 साल हो गई है। इस लिहाज से वे छत्तीसगढ़ के सबसे उम्रदराज राज्यपाल बन गए है। आने वाले समय में उड़ीसा, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में चुनाव है। जिसे देखते हुए उनकी नियुक्ति को महत्वपूर्ण नजर से देखा जा रहा है। New Governor Of Chhattisgarh
अनुसुइया उइके को क्यों हटाया गया?
भारत सरकार ने केवल उन्हें नही बल्कि 13 राज्यो में नए राज्यपाल भी नियुक्त किए है। लंबे कार्यकाल के बाद एवं नए चेहरों को राज्यपाल बनाने के लिए केंद्र सरकार यह फैसला लेती है।
बस्तर भाजपा नेताओं की हत्या का मामला गूंजा संसद में
हालांकि विशेषज्ञ यह मानते है कि आरक्षण विधेयक पर BJP बैकफुट पर थी। ज्ञात हो कि 3 दिसंबर से सर्वसम्मति से पारित आरक्षण विधेयक राजभवन में लंबित है। New Governor Of Chhattisgarh
और राजभवन का नाम काफी उछाला जा रहा था। अब नए राज्यपाल के संज्ञान में जब तक पूरा मामला आयेगा तब तक चुनाव बहुत नजदीक आ चुका होगा। बीजेपी आरक्षण को बड़ा चुनावी मुद्दा बना सकती है।
cytotec cost – buy orlistat 120mg without prescription order generic diltiazem 180mg