रणवीर इलाहाबादिया का यूट्यूब चैनल हैक कैसे बचे हैकिंग से? क्या है CMS

मशहूर और भारत के सबसे बड़े पॉडकास्ट रणवीर इलाहाबादिया का यूट्यूब चैनल 26 सितंबर तड़के हैक (My Youtube Channel Hacked) हो गया और यूट्यूब पर अपलोड की गई सभी वीडियो Delete कर दी गई और तो और चैनल भी यूट्यूब से गायब हो गई।

भारत के इतने बड़े यूट्यूबर का चैनल एकाएक हैक हो जाने से सभी क्रिएटर चिंता में आ गए यह सोचकर कि इतना बड़ा चैनल जब हैक (My Youtube Channel Hacked) हो सकता है तो उनके चैनल का क्या? यह पहला मामला नहीं है जब कोई बड़ा यूट्यूब चैनल हैक हुआ हो आइए जानते है ऐसा होने की स्थिति में क्या करें और अपने चैनल को हैक होने से बचाने के लिए क्या करे?

सबसे पहले तो यह जान लेना जरूरी है कि जितने लोग एथिकल हैकिंग में लगे है उससे दुगने लोग अनएथिकल हैकिंग के कार्य में लगे है। देश ही नहीं विदेशों में हैकर्स कई चैनल्स पर आंख गड़ाए बैठे है। इनका मुख्य उद्देश्य पैसे की उगाही करना होता है।

हैकिंग से बचने के लिए क्या करे;

  • सबसे पहले यूट्यूब द्वारा दिए गए सेफ्टी फीचर्स 2 step, 3 step verification को ऑन रखना चाहिए।
  • यह ध्यान रखना चाहिए अधिक डिवाइसों में लॉगिन न हो जिससे की हैकर्स को हैक करने में आसानी हो जाए
  • पासवर्ड को लगातार बदलते रहना चाहिए।

यदि इन सब के बाद भी आपका यूट्यूब चैनल हैक (My Youtube Channel Hacked) होता है तो आपके CMS (Content Management System) से बात करनी चाहिए। या CMS प्रोफेशनल्स से संपर्क करना चाहिए। नेट में सर्च करने पर आपको ऐसे कई प्रोफेशनल समूह के बारे में जानकारी मिल जाएगी।

CMS क्या होता है? इसके कुछ प्रमुख घटक:

  • कंटेंट निर्माण: उपयोगकर्ता आसानी से टेक्स्ट, इमेज, वीडियो और अन्य प्रकार की सामग्री जोड़ सकते हैं।
  • कंटेंट स्टोरेज: यह सॉफ्टवेयर कंटेंट को व्यवस्थित और सुरक्षित रूप से स्टोर करता है।
  • वर्कफ़्लो प्रबंधन: कंटेंट के विभिन्न चरणों (जैसे निर्माण, संपादन, प्रकाशन) का प्रबंधन करता है।

CMS प्रोफेशनल्स चैनल हैक (My Youtube Channel Hacked) होने पर गूगल सपोर्ट सिस्टम से बात कर रिकवरी भी करते है। पूरी तरह डिलीट चैनल्स को भी ये रिकवर कर सकते है।

साथ ही CMS ही चैनल की कॉपी कंटेंट पर स्ट्राइक भेजना और दूसरे चैनलों द्वारा दी गई स्ट्राइक का जवाब भी देता है।

हर एक बड़े यूट्यूब चैनल, न्यूज पोर्टल, वेबसाइट्स सोशल साइट्स का कोई न कोई CMS होता है। निश्चित ही रणवीर इलाहाबादिया ने भी कोई न कोई CMS रखा होगा जो रिकवरी के लिए लगातार काम कर रहा होगा।

चुनावों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका एवं सीमाएं

Please Share this

Related Posts

What is social media: परिभाषा, उपयोग और लोकप्रियता

सोशल मीडिया से आप क्या समझते हैं? What is social media: सोशल मीडिया का अर्थ एक ऐसे माध्यम से है जिसका उपयोग करके समाज से जुड़ा जा…

What is tomato flue : टमाटर फ्लू क्या है? कारण, लक्षण और बचने के उपाय

कोरोना महामारी और मंकी फीवर के बाद अब Tomato flue (टमाटर फ्लू) के बढ़ते मामले ने सरकार और लोगों को बड़ी चिंता में डाल दिया है। इस…

मेटावर्स क्या है? यह चर्चा में क्यों हैं?

दुनिया में साइंस और टेक्नोलॉजी बहुत ही तेज गति से उन्नत होते जा रहा है । कोई भी आज ये शत प्रतिशत अनुमान नहीं लगा सकता कि…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *