Raipur: रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर ने रूस में चल रहे इंटरनेशनल ट्रांसपोर्ट मीट में रूस के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर के साथ एक एमओयू (MoU) में हस्ताक्षर किया है जिसके अनुसार रूस की लाइट मेट्रो तकनीक (Metro in Chhattisgarh MoU) को रायपुर से दुर्ग भिलाई के मध्य चलाया जाएगा। इसके लिए जल्द ही टेक्निशियनों की टीम रायपुर नगर निगम एवं भिलाई क्षेत्र का दौरा करेगी।
सरकार लंबे समय से ही प्रयास कर रही थी कि छत्तीसगढ़ में लोगों को मेट्रो की सुविधा प्राप्त हो लेकिन सफलता हाथ नहीं लग रही थी। रायपुर मेयर एजाज ढेबर ने स्वयं कहा कि उन्हें 3 सालों बाद यह सफलता मिली है।
बेहद चुनौतीपूर्ण है प्रोजेक्ट की राह:
1. रायपुर नगर निगम के चुनाव आगामी दिसंबर जनवरी में होने जा रहे है, जब तक टेक्नीशियन टीम आयेगी जांच करेगी तब तक आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। इतिहास गवाह है, सत्ता परिवर्तन के बाद MoU ठंडे बस्ते में चले जाते है।
2. रायपुर-दुर्ग क्षेत्र में निजी बस चालकों की जबरदस्त लॉबी काम करती है, जो किसी भी कीमत पर इस प्रोजेक्ट को अंदरखाने समर्थन नहीं देगी।
3. एजाज ढेबर जो कि छत्तीसगढ़ में विपक्षी दल के नेता है उनके लिए सत्तारूढ़ भाजपा से सहयोग लेना मुश्किल होगा, भाजपा किसी भी कीमत पर इतने बड़े प्रोजेक्ट का श्रेय एजाज ढेबर को जाने नही देगी।
4. सिटी बसों की व्यवस्था ठप्प है, ऐसे में स्वतंत्र रूप से मेट्रो का परिचालन महज स्वप्न लगता है, ऐसा इसलिए क्योंकि जहां भी मेट्रो चली है उसे सपोर्ट देने के लिए इंटीग्रेटेड ट्रांसपोर्ट सिस्टम पहले से मौजूद रहा है।(Metro in Chhattisgarh MoU)
5. 500 करोड़ का बजट, भूमि अधिग्रहण, अन्य नगर निगम से सहयोग लेना ये बहुत चुनौतीपूर्ण है, जब तक इसमें सत्ता धारी राज्य सरकार भूमिका में नही आ जाती।
हालांकि पहली बार मजबूती के साथ MoU पर हस्ताक्षर हुआ है, अब तक केवल कागजों में बातें कही जाती थी। यदि आगामी नगर निगम चुनाव में भाजपा सरकार नगर निगम में बनती है तो आने वाले 2026 तक छत्तीसगढ़ वासियों का यह सपना पूरा भी हो सकता है। (Metro in Chhattisgarh MoU)
ज्ञात हो कि सिटी बस व्यवस्था ठप्प होने के चलते निजी बस चालकों-कंडक्टरों का मनमाना रवैया यात्रियों को दुर्ग-रायपुर के बीच अक्सर सामना करना पड़ता है। महज 40 से 45 किलोमीटर की दूरी को तय करने के लिए यात्रियों को लगभग 2 घंटे का समय लग जाता है। इसलिए सर्वाधिक आवश्यकता मेट्रो की इसी रूट पर है। (Metro in Chhattisgarh MoU)
चुनावों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका एवं सीमाएं