बस्तर: विगत एक माह में सिलसिलेवार तरीके से 4 भाजपा नेताओं की हत्या का मामला प्रदेश में गर्मा गया है। इसके विरोध में भाजपा नेताओं ने सड़क में मशाल जुलूस से लेकर संसद तक आवाज उठाई है। Bastar bjp leader killed
छत्तीसगढ़ में आरक्षण विवाद: इतिहास, वर्तमान और भविष्य
भाजपा नेताओं के बयान;
डॉक्टर रमन सिंह पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ ने इन हत्याओं को टारगेट किलिंग बताया। भाजपा ने प्रेस कान्फ्रेस कर इसमें राजनीतिक षडयंत्र की आशंका जताई। भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा भूपेश बघेल नक्सलियों के सामने सरेंडर कर चुके है। जबकि संसद में उठाए जाने के वक्त बीजेपी सांसदों ने स्वतंत्र एजेंसी से जांच की मांग की।Bastar bjp leader killed
कांग्रेसी नेताओ का पक्ष;
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकार वार्ता में कहा बीजेपी राजनीति न करे। कुछ आशंका है तो NIA से जांच करवा ले। भाजपा नेता भीमा मंडावी की हत्या की छत्तीसगढ़ पुलिस जांच कर रही थी लेकिन केंद्र ने एनआईए को भेज दिया। रिपोर्ट आज तक नही आई।कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख ने कहा भाजपा अपने ही नेताओ की हत्या पर राजनीतिक रोटियां सेंकना बंद करें। Bastar bjp leader killed
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा बस्तर में कांग्रेस ने नक्सलियों को बहुत पीछे धकेल दिया। काफी विकास किया इसलिए तिमिलाहट में ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है। 13 फरवरी को उन्होंने क्षेत्र के एसपी को सर्व दलीय बैठक बुलाने कहा।
क्या भाजपा को राजनीतिक लाभ मिलेगा?
छत्तीसगढ़ में सत्ता का गलियारा बस्तर के रास्ते से होकर गुजरता है। यहां कहा जाता है जिसने बस्तर को साध लिया उसने छत्तीसगढ़ को साध लिया। इन हत्याओं के बाद बस्तर में शून्य दिख रहे बीजेपी के हाथ अवश्य एक बड़ा मुद्दा हाथ लगा है।
लेकिन जितना मीडिया और बड़े शहरों में माहौल बनाया गया है यह सुदूर बस्तर में भी दिखेगा इसकी उम्मीद कम ही लगती है। कितने लंबे समय तक इस मुद्दे को भुनाए रख सकती है इस पर भी निर्भर करेगा। Bastar bjp leader killed
This Post Has One Comment