ब्राजील में एक महीने तक चले लंबे तनातनी के बाद सुप्रीम कोर्ट को देश में तख्ता पलट का भय सताने लगा। अंततः चीफ जस्टिस अलेक्जेंडर डी मॉरिस ने ट्वीटर पर देशव्यापी प्रतिबंध लगा दिया। हद तो तब हो गई जब VPN के जरिए लोग एक एक ट्वीट करने के लिए 10,000 रुपए तक खर्च करने के लिए उतारू हो गए। Don’t Underestimate Elon Musk Why?
ब्राज़ील में क्यों बैन हुआ X ट्वीटर?
ये सब किया धरा है अरबपति बिजनेसमैन Elon musk का। यहां हमारी सबसे बड़ी भूल होगी यदि हम Elon musk को सिर्फ अरबपति बिजनेसमैन समझ लेंगे। एलन मस्क इससे कहीं आगे है। आइए 5 सीधे सीधे पॉइंट्स से समझने की कोशिश करते है, Elon Musk को क्यों नजर अंदाज नहीं करना चाहिए?
1. Worlds Richest Person; मई 2024 में एलन मस्क ने फ्रांसीसी अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट को पछाड़कर दुनिया के सबसे रईस शख्शियत बन गए। पूरी दुनिया के पूंजीपतियों के सांकेतिक लीडर बन गए इतना धन रखने वाला व्यक्ति किसी भी देश को FDI, MoUs और अपनी कंपनियों के माध्यम से नव औपनिवेशीकरण का शिकार बना सकता है (Don’t Underestimate Elon Musk)। किसी भी कंपनी को खरीद-बेचकर उसे बर्बाद कर सकता है। खासकर तृतीय विश्व के देशों को। ऐसे में उन्हें नजरंदाज करना आने वाले समय में किसी भी देश के लिए खतरे से खाली नहीं है।
2. दुनिया के सबसे कटिंग एज एंड फ्यूचरिस्टिक कंपनियों के मालिक; वे मंगल में अपनी कॉलोनीज बसाना चाह रहे, जिसके लिए स्पेस X की लगातार कोशिशें ट्रायल जारी है। न्यूरालिंक के जरिए चलते फिरते AI रोबोट्स बनाना चाहते है जिनका मानव तक में कंट्रोल हो। स्टार लिंक परियोजना के जरिए नेटवर्क और सूचना क्रांति लाना चाहते है। टेस्ला कारों के जरिए दुनिया की सड़कों को प्रदूषण मुक्त करना चाहते है। और अपनी अत्याधुनिक सोलर सिटी प्रोजेक्ट के माध्यम से सोलर एनर्जी क्रांति करना चाहते है। ये सभी फ्यूचरिस्टिस टेक्नोलॉजी आने वाले सालों में दुनिया में प्रभुत्व कायम करेगी। PayPal, Zip2, OpenAI, The Boring company जैसी अन्य कंपनियां दुनिया में प्रभुत्व कायम कर सकती है।
3. Owner of X (Twitter); Twitter को खरीदकर X में बदल दिया। 9500 रुपए का Blue Tick लेने पर यूजर्स को मजबूर कर दिया और अब Free Speech के नाम पर किसी भी अकाउंट को सस्पेंड उसकी Reach घटाना या बढ़ाना सब कुछ वे कर सकते है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में ट्वीटर आज दुनिया का सबसे Influencing प्लेटफार्म माना जाता है। आप सभी को जानकर आश्चर्य होगा चुनाव के दौरान 10-20 लाख बोट्स की मदद से किसी भी पार्टी के खिलाफ हवा बनाई या बिगाड़ी जा सकती है। लोगों के मतों को प्रभावित किया जा सकता है। इन बोट्स को पहचानना भी काफी मुश्किल है।
4. ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले शख्स; अगस्त 2024 में 196M मिलियन फॉलोअर्स के साथ दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले शख्स है जो अपने ट्वीट/पोस्ट के जरिए बड़े स्तर पर विचारों को प्रभावित कर सकते है।
5. Right Wing Ideology; अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अक्सर उन्हें डोनाल्ड ट्रंप और रिपब्लिकन पार्टी को समर्थन करते हुए देखा जाता है, पोल्स और परसेप्शन क्रिएट कर दक्षिण पंथी सरकार लाने की कवायद में है जो बॉर्डर इंट्रूजन, इमिग्रेशन और अमेरिकंस की बात करता है। इसके अलावा न उन्होंने Russia द्वारा यूक्रेन पर लगातार किए जाने निर्मम हमलों पर कुछ बोला न दुनिया भर (Don’t Underestimate Elon Musk) में होने वाले तख्ता पलट पर। उल्टा दक्षिण पंथी जेयर बालसोनरो का समर्थन करने के चक्कर में खुद को ब्राजील में बैन कर दिया।
क्या एलन मस्क को रोका जा सकता है?
The Guardian के सीनियर संपादक Robert Reich अपने आर्टिकल “Elone Musk is out of control here is how rein him in” लिखते है कि भले ही वो दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति है लेकिन इसका मतलब ये कतई नहीं है कि हम सब शक्ति विहीन है। ऐसा नही है उन्हे कंट्रोल में नही किया जा सकता, उन्हे सरकारों के नियामकों और उद्योगपतियों के संगठन जैसे अमेरिका में FTC (संघीय व्यापार संघ) द्वारा डराया जाना चाहिए। फ्रांस ने जिस प्रकार Fake News और Hate Speech को रोकने में असफल रहने के जुर्म में Telegram के सीईओ Pavel Durov को गिरफ्तार किया ठीक उसी तरह Elon Musk के खिलाफ भी कार्यवाई करना चाहिए। FTC जैसे संगठनों के जरिए उनपर दबाव बनाना (Don’t Underestimate Elon Musk) चाहिए।
Elon Musk पहले के अमीर व्यक्तियों जैसे बिल गेट्स से बिल्कुल विपरीत है, वे अपने तकनीक के माध्यम से गरीबों का कल्याण करना चाहते है, जबकि दुनिया के अमीर व्यक्ति SCR सोशल कॉरपोरेट रिस्पांसिबिलिटी के जरिए मदद करना चाहते है। जिस डेमोक्रेसी के नाम पर USA दुनिया को परेशान करते रही है वही काम अब एलन मस्क Free Speech के नाम पर कर रहे है। ये कब क्या करेंगे यह कोई नहीं जानता।
एलोन मस्क दुनिया के लिए क्यों महत्वपूर्ण है ?