Black sea countries trick: रूस-यूक्रेन तनाव के बाद काला सागर (black sea) बहुत ज्यादा सुर्खियों में आ गया है। परीक्षार्थियों के लिए भी यह क्षेत्र अब महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि इस क्षेत्र से प्रश्न के पूछे जाने की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ गया है। जिसे परीक्षार्थी मोस्ट इंपोर्टेंट प्रश्न के नाम से जानते है।
काला सागर से लगे देशों को याद रखने की शॉर्ट ट्रिक?
काले सागर (black sea) से सटे देशों के बारे जानेंगे लेकिन आइए इससे पहले जान लेते है। काले सागर के बारे में। Black sea countries trick
काला सागर (black sea) को काला सागर क्यों कहा जाता है?
इसके कई सारे तर्क है जैसे पहले सर्दियों के दिनों में इस समुद्र में एक भयानक तूफान आता था जिससे समुद्र का रंग काला पड़ जाता था, तभी से इसे नाविक काले सागर (black sea) के नाम से बुलाते थे। Black sea countries trick
काला सागर किन देशों से घिरा है?
यह छह देशों, रूस, तुर्की, रोमानिया, बुलगारिया, जॉर्जिया और यूक्रेन से घिरा हुआ है।
काला सागर की गहराई और क्षेत्रफल?
इसकी अधिकतम गहराई 2212 मीटर है, वही क्षेत्रफल 436400 वर्ग किलोमीटर है। इसमें हाइड्रोजन सल्फाइड गैस और कच्चे तेल की अच्छी खासी मात्रा होने का अनुमान है इसीलिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है।
यह भौगोलिक रूप से एंतोलिया, काकेसस, और यूरोप से घिरा हुआ है।
काला सागर से लगे देशों को याद रखने की शॉर्ट ट्रिक?
काले सागर के सीमा से लगे देशों को एक आसान ट्रिक से याद रखा जा सकता है।
रसिया एंड टर्की आर बी जी विथ यूक्रेन
“Russia and Turkey R B G with Ukraine”
इस आसन वाक्य को दो से तीन बार बोलते ही आप के दिमाग में इन देशों का नाम हमेशा के लिए छप जाएगा।
- Russia- रूस
- Turkey- तुर्की
- R- रोमानिया
- B- बुलगारिया
- G- जॉर्जिया
- Ukraine- यूक्रेन
25.148582675.9190152
Total Views: 680