What is quad : क्वाड समूह क्या है ? उद्देश्य संभावनाएं और चुनौतियां

What is quad : क्वाड समूह क्या है ? उद्देश्य संभावनाएं और चुनौतियां

एशिया प्रशांत क्षेत्र के देशों (अमेरिका, भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया) ने मिलकर एक समूह बनाने की पारिकल्पना की है जिसे क्वैड या क्वाड (quad group countries) नाम से जाना जाता है. इस समूह का न तो कोई घोषित और स्पष्ट उद्देश्य है न ही कोई अजेंडा या बैठकों की रूप रेखा. हालाँकि विदेश मामलों के विशेषज्ञ इसे चीन के बढ़ते भू आर्थिक दबदबे को संतुलित करने हेतु बनाए गए एक समूह के रूप में देखते है. Quad group and india

What is quad : क्वाड समूह क्या है ? उद्देश्य संभावनाएं और चुनौतियां

लेकिन क्वाड बैठकों और सम्मेलनों की चर्चा से केवल यह बात सामने निकलकर नहीं आती कि इस समूह को चीन को प्रति संतुलित करने के लिए बनाया गया है. इस समूह के उद्देश निम्न बिन्दुओं में परिलक्षित होते है. Quad group and india

G20 देश का अगला सम्मेलन भारत में कहां होगा क्या है इसके मायने और क्यों है इतना ज़रूरी

क्वाड देशों का उद्देश्य क्या है?

स्वतंत्र आवागमन (quad and free navigation)

एशिया प्रशांत क्षेत्र में सभी कंटेनर जहाजों की आवागमन निर्बाध हो यह इसलिए भी आवश्यक है क्योंकि चीन लगातार दक्षिण चीन सागर पर अपना दावा जताकर नए द्वीपों का निर्माण कर रहा है, साथ ही अन्य देश जैसे वियतनाम और फिलिपिन्स को आवागमन सुविधा से भी वंचित कर रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के समुद्री व्यापार का 65% हिस्सा इसी क्षेत्र से सम्पन्न होता है. What is quad : क्वाड समूह क्या है ? उद्देश्य संभावनाएं और चुनौतियां

क्षेत्रीय सुरक्षा (quad and regional security)

क्वाड (quad group countries) एशिया प्रशांत क्षेत्र की सुरक्षा को भी अपनी प्रतिबद्धता मानता है क्योकि इस क्षेत्र की अशांति चाहे वह अतिक्रमण के चलते हो या फिर दो या अधिक देशों के बीच तनातनी से हो या फिर प्राकृतिक आपदा से हो, एक वैश्वीकृत विश्व में एक देश या क्षेत्र का संकट दूसरे देशों को आसानी से प्रभावित कर देती है. दुनिया की मांग आपूर्ति शृंखला बाधित हो जाती है.  दुनिया की जनसँख्या का दो तिहाई हिस्सा इसी क्षेत्र में निवास करती है. Quad group and india

अंटार्कटिका संधि क्या है? अंटार्कटिका महाद्वीप को लेकर कितनी है भारत की तैयारी जानिए यहां

व्यापार (quad and trade)

क्वाड समूह में शामिल देश अपने आप में भिन्न विशेषताओं वाले है. जैसे अमरीका दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, भारत दुनिया का सबसे बड़ा बाजार, जापान तकनीक और निवेश में अग्रणी और ऑस्ट्रेलिया खनिज संसाधनों से सम्पन्न. इसलिए इन देशों के बीच सहयोग और व्यापार की सभी संभावनाएं मौजूद है. ये चार देश (quad group countries) तीन महाद्वीपों से आते है और विश्व व्यापार श्रृखला में ये निर्णायक भूमिका निभाते है. Quad group and india

क्षेत्रीय शांति और स्थिरता (Quad and regional peace and stability)

ये चारों देश (quad group countries) लोकतांत्रिक है, और सामान्य मूल्यों को साझा करते है, ये मूल्य विश्व शांति और स्थिरता के लिए  आवश्यक है. इसके अलावा सभी चार देश एक समान चुनौतियों का सामना कर रहे है जैसे पड़ोस में चीन का दखल, आतंकवाद और चरमपंथ, कोरोंना महामारी के बाद उपजे आर्थिक संकट और चारों ही राष्ट्र समुद्री सीमा से लगे होने के कारण जलवायु संकट से भी समान रूप से प्रभावित होंगे.

क्वाड समूह सैन्य से व्यापारिक समूह में रूपांतरित हो रहा है?

चतुर्भुजीय सुरक्षा संवाद (क्वाड ) वर्तमान समय में स्वयं को सैनिक गठबंधन से एक व्यापारिक गुट में रूपांतरित कर रहा है – विवेचना कीजिये (UPSC 2021)

क्वाड समूह (quad group countries) का सैन्य समूह के रूप में स्थापित होना एक गंभीर सैन्य गुटबंदी को जन्म दे सकता है. जैसे प्रथम विश्व यद्ध के समय घटित हुआ. समान मूल्यों वाले क्वाड समूह  यदि सैन्य गठबंधन बनाते है तो चीन, रूस और पाकिस्तान जैसे राष्ट्र को भी एक गुट में आने के लिए देर नहीं लगेगी. इसलिए विश्व शांति के लिए यह आवश्यकता है कि कोई भी घोषित सैन्य गुट किसी क्षेत्र में जन्म न ले. यह विश्व राजनीति का एक नियम भी है.

क्वाड और भारत (quad and india)

भारत जैसे विकासशील, स्वतंत्र विदेश नीति का अनुशरण करने वाला, गुट निरपेक्षता का समर्थन करने वाला राष्ट्र इस तरह की सैन्य गुटबंदी का समर्थन नहीं करेगा.  इस बात से अमेरिका भलीभांति परिचित है. अतः इसे सैन्य की जगह एक व्यापार गुट के रूप में बदलना व्यवहारिक है. चारों देशों में अपार व्यापारिक संभावनाएं है, जिसका वर्णन बिंदु 3 में किया गया है. व्यापारिक गुट का निर्माण कर ये देश पूंजी, तकनीक, संसाधन और बाजार को आपस में साझा कर सकते है. Quad group and india

What is quad : क्वाड समूह क्या है ? उद्देश्य संभावनाएं और चुनौतियां

APEC जैसे बड़े व्यापरिक संगठन का भारत सदस्य नहीं है, RCEP का भारत सदस्य नहीं बना. वर्तमान में क्वाड के अन्य सभी तीन देशों का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार चीन है. इसलिए भारत के बाजार में पहुँच बढ़ाने के लिए ये देश क्वाड को एक सैन्य गठबंधन से ज्यादा एक व्यापरिक गठबंधन के रूप स्थापित करने में प्रयासरत है.

किन देशों के साथ भारत का FTA है? FTA parteners of india

भारत का जापान के साथ मुक्त व्यापार समझौता (FTA) पहले से है. भारत-जापान मुफ्त व्यापार समझौते को CEPA (comprehensive economic partenership agreement) कहा जाता है. ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत के मुक्त व्यापार समझौते को ECTA (economic cooperation and trade agreement ) कहा जाता है. इस प्रकार क्वाड (quad group countries) के दो प्रमुख देशों के साथ भारत का मुक्त व्यापर समझौता है लेकिन अमेरिकी सरकार की वर्तमान में किसी भे देश से अब मुक्त व्यापार समझौता न करने की नीति के चलते भारत के साथ मुक्त व्यापर समझौता नहीं है, अतः क्वाड का मुक्त व्यापार समूह के रूप में बदलना भारत अमेरिकी व्यापारिक सम्बन्ध के लिए लाभदायक हो सकते है. What is quad : क्वाड समूह क्या है ? उद्देश्य संभावनाएं और चुनौतियां

क्वाड की चुनौतियाँ challenges of quad?

Quad मुक्त व्यापार समूह बनने के लिए चुनौतियाँ

1. भारत एक विकासशील राष्ट्र है जहाँ के उद्योग और उत्पाद अमेरिका और जापान जैसे उन्नत देशों से मुकाबला करने में सक्षम नहीं है, इसी मुख्य मुद्दे के चलते भारत RCEP का सदस्य नहीं बना.

2. भारत की अर्थव्यवस्था मुख्यतः तृतीयक क्षेत्र पर निर्भर है जिसे सेवा क्षेत्र के नाम से भी जाना जाता है, लेकिन बाकि क्वाड देशों की अर्थव्यवस्था उन्नत प्राथमिक और द्वितीयक क्षेत्र पर निर्भर है. ये देश भारत की मानव संसाधन के आबाध आवागमन का विरोध करते है.

3. अमेरिका की व्यापार नीति चीन को प्रतिसंतुलित और घेरने की नजरिये से होती है लेकिन भारत चीन के साथ अपने व्यापारिक संबंधो के मायने समझता है. भारत चीन से प्रत्यक्ष मुकाबला कर अपनी विकास गति धीमी नहीं करना चाहता.

Quad एक सैन्य समूह के रूप में परिवर्तित होने के समक्ष चुनौतियां

1. भारत की रणनीतिक स्वायत्ता और गुट निरपेक्षता की विदेश नीति जो उसे किसी भी सैन्य गठबंधन का हिस्सा होने से रोकती है. भारत एक परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र है जो बिना किसी सैन्य गठबंधन में शामिल हुए अपनी आत्म रक्षा कर सकता है.

2. भारत किसी भी ऐसे सैन्य गुट की सदस्यता ग्रहण करने से पहले हजार बार सोचेगा जिसमे अमेरिका तो है लेकिन रूस नहीं. रूस-भारत सम्बन्ध इतने प्रगाढ़ है और सदाबहार है कि भारत इसे अमेरिका जैसे राष्ट्रीय हित और अवसरवाद का अनुशरण करने वाली अमेरिकी विदेश नीति के चलते ख़राब नही करेगा.

चीन की विदेश नीति का ये रोचक पक्ष बहुत कम देश समझ पाते है चीन की ये चाल कैसे विदेश नीति को अंजाम देता है चीन जानिए

3. चारों देशों के मध्य भौगोलिक दूरी भी बहुत अधिक है. ये चारों देश तीन अलग अलग महाद्वीपों से आते है. इतने बड़े क्षेत्र की सुरक्षा में दखल देने से पहले भारत अपने सैन्य बजट और घरेलु आर्थिक स्थिति का आंकलन जरुर करेगा. वैसे भी मालाबार अभ्यास के द्वारा ये देश आपस में सैन्य अभ्यास करते है जिसे और अधिक विस्तार करने पर अधिक सैन्य बजट की आवश्यकता होगी.

What is quad : क्वाड समूह क्या है ? उद्देश्य संभावनाएं और चुनौतियां

भारत जैसे विकाशसील देश को अपनी विदेश नीति के निर्धारण में किसी भी देश के नीतियों के दबाव से बचना चाहिए क्वाड (quad group countries) के एक सैन्य ग्रुप में स्थापित होने से ज्यादा इसके व्यापारिक गुट में बदलने में है, लेकिन उससे पूर्व भारत को अपने सभी मुद्दों पर बात करनी चाहिए. इस विकल्प पर भी विचार करना चाहिए कि ये चारों देश मिलकर किसे प्रकार चीन की बढ़ती आर्थिक एकाधिकार का मुकाबला कर सकते है.

क्वॉड (quad group countries)के संबंध में UPSC मुख्य परीक्षा 2021 में पूछे गए इस प्रश्न का उत्तर आप दे सकते सकते है।

चतुर्भुजीय सुरक्षा संवाद (क्वाड ) वर्तमान समय में स्वयं को सैनिक गठबंधन से एक व्यापारिक गुट में रूपांतरित कर रहा है – विवेचना कीजिये

Please Share this

Related Posts

When will American overreach stop??

The last week global media have been full of stories about indictment against the Adani Group by an American Prosecutor. (Stop American Overreach) It is time the…

Don’t Underestimate Elon Musk! Why? क्यों एलन मस्क को हल्के में न लें?

ब्राजील में एक महीने तक चले लंबे तनातनी के बाद सुप्रीम कोर्ट को देश में तख्ता पलट का भय सताने लगा। अंततः चीफ जस्टिस अलेक्जेंडर डी मॉरिस…

ब्राज़ील में क्यों बैन हुआ X ट्वीटर?

ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस अलेक्जेंडर डी मोरिस ने ब्राजील से तत्काल, पूर्ण रुप से और व्यापक तरीके से ट्विटर के ऑपरेशन पर सस्पेंशन (why…

Facebook Reach अचानक डाउन क्यों हो गई है?

यदि सोशल मीडिया एप फेसबुक में अचानक आपकी रिच कम हो गई है, और पहले की तुलना में आपके पोस्ट पर लाइक बहुत ज्यादा घट गई है,…

हिंडेनबर्ग रिपोर्ट क्या है? कॉर्पोरेट इतिहास का सबसे बड़ा फ्रॉड!

हिंडेनबर्ग रिपोर्ट क्या है? कॉर्पोरेट इतिहास का सबसे बड़ा फ्रॉड! What is Hindenburg Report? इंटरनेशनल बिजनेस और फाइनेंस पर रिपोर्ट जारी करने वाले एक कंपनी के रिपोर्ट…

Rishi Sunak : ऋषि सुनक ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री

“जरा सी वोट से रह गया वरना ऋषि सुनक तुम्हें बताता कि जिन पर राज करके गए हो उनका वंश तुम राज कर रहा है,रुको किसी न…

This Post Has One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *