भारत में 15वे राष्ट्रपति के चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है क्योंकि 14वें राष्ट्रपति का कार्यकाल आगामी 24 जुलाई को खत्म हो रहा है। पिछले 9 राष्ट्रपतियों कार्यकाल की तरह इस बार भी 25 जुलाई को भारत का राष्ट्रपति शपथ लेगा। राजनीतिक गलियारों में नामों पर मंथन शुरू हो गया है। Interesting facts indian president
कौन हो सकते है देश के अगले राष्ट्रपति? NDA द्वारा कौन से उम्मीदवारों को खड़ा किया जायेगा? और क्या है इन नामों के सबसे आगे होने की वजह? आइए जानते है लेकिन इससे पहले भारत के राष्ट्रपतियों के बारे में कुछ रोचक बातें जान लेते है। Interesting facts indian president
1) देश में दो राष्ट्रपति ऐसे भी रहे, जिनका देहांत राष्ट्रपति पद पर रहते हुए हो चुका है। इसमें तीसरे राष्ट्रपति जाकिर हुसैन और सातवें राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद शामिल हैं। interesting facts indian president
2) पिछले 45 साल से 25 जुलाई को ही खत्म होता है राष्ट्रपति का कार्यकाल,नीलम संजीव रेड्डी ने देश के 9वें राष्ट्रपति के तौर पर 25 जुलाई 1977 को शपथ ली थी। तब से हर बार 25 जुलाई को ही नए राष्ट्रपति कार्यभाल संभालते आए हैं।
3) अभी तक भारत में तीन मुस्लिम राष्ट्रपति हो चुके है इनमे डॉ जाकिर हुसैन, फखरुद्दीन अली अहमद और डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम वही न्यायमूर्ति एम हिदायतुल्ला कार्यवाहक राष्ट्रपति थे।
4) अभी तक एक मात्र महिला राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल रही है।
5) श्री के आर नारायणन और महामहिम रामनाथ कोविंद 2 ऐसे राष्ट्रपति है जो दलित समुदाय से आते है।
6) अभी तक 4 राष्ट्रपति ऐसे रहे है जिन्हे दक्षिण भारत से चुना गया था। ये डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन, वी.वी.गिरी, नीलम संजीव रेड्डी, आर वेंकट रमण।
7) ज्ञानी जैल सिंह भारत के पहले सिख राष्ट्रपति थे। संयोग से उनके कार्यकाल में ही 1984 का सिख विरोधी दंगा हुआ था। ऑपरेशन ब्लूस्टार और इंदिरा गांधी की हत्या हुई। Next president of india
8) नीलम संजीव रेड्डी अभी तक के सबसे युवा राष्ट्रपति थे, इन्होंने 64 वर्ष की उम्र में राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी। ने जो अविश्वसनीय उपलब्धि हासिल की, उनमें से एक यह था कि उन्होंने राष्ट्रपति भवन में निवास त्याग दिया और जनता की खराब आर्थिक स्थितियों की ओर इशारा करते हुए अपने वेतन में 70 प्रतिशत की कटौती की।
9) राजेंद्र प्रसाद भारत के पहले राष्ट्रपति थे। वह एकमात्र ऐसे राष्ट्रपति भी हैं जिन्होंने दो बार कार्यालय की सेवा की, अंततः सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले राष्ट्रपति बने।
10) राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी पश्चिम बंगाल से नियुक्त होने वाले पहले राष्ट्रपति माने जाते है।
इसे भी पढ़ें –
राष्ट्रपति का चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से एक निर्वाचक मंडल करता है जिसमें 31 राज्य विधानसभाओं और केंद्रशासित प्रदेशों के 4120 विधायक और दोनों सदनों के 776 निर्वाचित सांसद शामिल होते हैं। 776 सांसदों में से प्रत्येक के पास 708 वोट होंगे, जो कुल जमा 549408 होंगे, जबकि 4120 विधायकों के 549495 वोट होंगे। विधायकों के वोटों की गिनती उनके राज्यों की जनसंख्या के हिसाब से होगी लेकिन एक सांसद का एक ही वोट होगा।
मसलन, उत्तर प्रदेश में एक विधायक के पास 208 वोट होंगे, जबकि महाराष्ट्र के विधायक के पास 178 वोट और सिक्किम के विधायक के पास केवल सात वोट होंगे, इनके वोटों की मिली-जुली संख्या 10,98,903 होगी। जुलाई में होने वाले चुनाव से पहले, जब तक कि अन्य दलों के दल-बदल से भाजपा मजबूत नहीं हो जाती, तब तक एनडीए के पास लगभग 5.39 लाख वोट होंगे। Interesting facts indian president
बीजेपी के तरफ से जो चार संभावित नाम सबसे आगे है वह है, वर्तमान उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू (दक्षिण भारतीय चेहरा), थावर चंद गहलोत (दलित चेहरा), आनंदी बेन पटेल(महिला चेहरा), मोहम्मद आरिफ(मुस्लिम चेहरा) वहीं संघ के करीबी नितिन गडकरी, डॉ रमन सिंह, एनडीए के समर्थक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, और कई राज्यों के राज्यपाल भी दौड़ में शामिल है।
लेकिन विशेषज्ञ इस बात से इंकार नहीं करते कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार भी किसी नए नाम से सभी को चौका देंगे। जैसे पिछले बार वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम को आगे करके चौकाया था। प्रधानमंत्री मोदी अपने चौकाने वाले राजनीतिक निर्णयों के लिए जाने जाते है. Interesting facts indian president
मुस्लिम चेहरा: मुस्लिम चेहरों की बात करें तो तो केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का नाम सबसे आगे है, ये UP के बुलंदशहर के रहने वाले हैं। शाहबानो केस को लेकर आरिफ ने राजीव गांधी सरकार में केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद वह सुर्खियों में आए थे।
तीन तलाक, CAA जैसे मामलों पर आरिफ हमेशा भाजपा के लिए ढाल बने रहे। भाजपा उन्हें प्रगतिशील विचारधारा का मानती है। ऐसे में BJP और RSS एक बार फिर से मुस्लिम चेहरे को राष्ट्रपति बनाकर न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में यह मैसेज देना चाहेंगे कि वे मुस्लिम विरोधी नहीं हैं, बल्कि तुष्टिकरण का विरोध करते हैं।
दक्षिण भारतीय चेहरा: वहीं वैंकेया नायडू बीजेपी के सबसे बड़े दावेदार नजर आते है क्योंकि वर्तमान में वे देश के उपराष्ट्रपति है और बीजेपी के सबसे साफ सुथरे, विवादों से दूर रहने वाले नेता रहे है। वही दक्षिण भारतीय वोट बैंक को आकर्षित करने के लिए भी यह अहम कदम हो सकता है।
दलित चेहरा: दलित चेहरे के रूप में थावर चंद गहलोत का नाम सबसे आगे माना जा रहा है। लेकिन ऐसी संभावना कम है की बीजेपी लगातार दूसरी बार भी दलित चेहरा को ही राष्ट्रपति बनाए।
महिला चेहरा: महिला राष्ट्रपति बनाकर कोई भी राजनीतिक पार्टी यह संदेश देने की कोशिश करती है कि उसे आधी आबादी की फिक्र है, आनंदी बेन पटेल वर्तमान में राज्यपाल पद पर है और एक मुख्य दावेदार मानी जा रही है। लेकिन उनकी आयु अधिक होने की वजह से कम संभावित चेहरा लगती है। द्रौपदी मुर्मू एक महिला चेहरा होने के साथ साथ एक आदिवासी चेहरा भी है। उड़ीसा राज्य से संबंध रखने वाली द्रौपदी मुर्मू मीडिया और विवादों की राजनीति से दूर रहने वालीं नेता है, ठीक वैसे ही जैसे कि रामनाथ कोविंद जी रहते थे। इसीलिए कयास इनके नाम का भी लगाया जा रहा है। स्मृति ईरानी बीजेपी की एक अन्य महिला चेहरा नजर आती है लेकिन कई सारे विवाद के चलते बाकि NDA के घटक दल उनपर सहमत हो ऐसा नहीं लगता।
बहरहाल, अभी तीन महीने तक मंथन के बाद भी आखिरी पल तक कौन राष्ट्रपति होगा? इसका सटीक अनुमान लगा पाना कठिन है क्योंकि राष्ट्रपति के पद के लिए योग्यता और विशेषज्ञता से कही ज्यादा राजनीतिक और वोटबैंक के समीकरणों को ध्यान में रखा जाता है। आने वाले समय में कौन राष्ट्रपति के पद को शोभित यह देखना सच मे रोचक होगा। Interesting facts indian president