New Delhi: लम्बे समय से दिल की बीमारी से जूझ रहे कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 21 सितम्बर 2022 को निधन हो गया. राजू श्रीवास्तव भारत के उन कलाकारों में से है जिन्होंने कॉमेडी को बड़े पर्दे से निकालकर मंच पर ला खड़ा किया. आज youtube और सोशल मीडिया में जो स्टैंड अप कॉमेडी देखते है, उसको मशहूर करने का काम राजू श्रीवास्तव ने ही किया. Comedian Raju Shrivastav Died
कपिल शर्मा से अलग थे राजू श्रीवास्तव
राजू श्रीवास्तव और कपिल शर्मा के कॉमेडी में अंतर
राजू श्रीवास्तव की कॉमेडी की सबसे बड़ी खासियत यह थी कि वे लोगो को अपने अभिनय के माध्यम से लोगो को काल्पनिक दुनिया में ले जाकर हसातें थे. उनके कॉमेडी में फूहड़ता नहीं होती थी. अपशब्द नहीं होते थे और किसी कमजोर वर्ग का मजाक बनाकर वे लोगों को हँसाने से परहेज करते थे. जिसे कि आज के अधिकतम कॉमेडियन ट्रेंड समझते है. राजू श्रीवास्तव धार्मिक और धर्म से जुडी चीजों पर मजाक बनाने से बचते थे. Comedian Raju Shrivastav Died
नागपुर भारत की राजधानी के रूप में: एक समग्र विश्लेषण!
राजू श्रीवास्तव कौन सी पार्टी से थे?
राजू श्रीवास्तव राजनीतिक रूप से भाजपा के निकट थे और कई मामलों में वे भाजपा का समर्थन करते थे. 2014 में उन्होंने भाजपा की सदस्यता भी ग्रहण की उन्हें भाजपा से चुनाव लड़ने का टिकट भी मिला लेकिन लोकल कार्यकर्ताओं से पर्याप्त समर्थन नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने टिकट लौटा दिया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें स्वच्छ भारत अभियान के लिए नामित भी किया था.
Rakesh jhunjhunvala : नहीं रहे भारत के वारेन बफेट
राजू श्रीवास्तव का संघर्ष (Raju Shrivastav Struggle)
प्रारंभिक जीवन बहुत ही संघर्षमय तरीके से व्यतीत करने वाले राजू श्रीवास्तव कानपूर के रहने वाले थे. उनका कहना है कि एक्टर बनना चाहते थे. इसकी प्रेरणा उन्हें अमिताभ बच्चन की दीवार फिल्म से मिली. इसके बाद ही वे मुंबई आ गए. मुंबई आने के बाद बहुत मुश्किल से जीवन बसर किये. ऑटो ड्राईवर का काम किया. और पैसो-पैसों के लिए मोहताज रहे. इस विषमता और वंचना से राजू श्रीवास्तव दुखी नहीं हुए बल्कि उसमे छुपे व्यंग्य को देखकर हँसे और लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने को ही जिन्दगी का मकसद बना लिया.
гѓ—гѓ¬гѓ‰гѓ‹гѓійЊ 20 mg еј·гЃ• – イソトレチノイン гЃ®иіје…Ґ イソトレチノイン гЃ®иіје…Ґ