Science Article Archives - NITIN BHARAT https://nitinbharat.com/category/science-article/ India's Fastest Growing Educational Website Thu, 17 Nov 2022 15:58:19 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5 210562443 What is social media: परिभाषा, उपयोग और लोकप्रियता https://nitinbharat.com/what-is-social-media-definition-application-and-popularity/ https://nitinbharat.com/what-is-social-media-definition-application-and-popularity/#respond Thu, 17 Nov 2022 15:54:37 +0000 https://nitinbharat.com/?p=387 सोशल मीडिया से आप क्या समझते हैं? What is social media: सोशल मीडिया का अर्थ एक ऐसे माध्यम से है जिसका उपयोग करके समाज से जुड़ा जा...

The post What is social media: परिभाषा, उपयोग और लोकप्रियता appeared first on NITIN BHARAT.

]]>
सोशल मीडिया से आप क्या समझते हैं?

What is social media: सोशल मीडिया का अर्थ एक ऐसे माध्यम से है जिसका उपयोग करके समाज से जुड़ा जा सकता है। इसकी कही कोई लिखित परिभाषा नहीं है लेकिन सोशल मीडिया का अर्थ प्रायः डिजिटल उपकरणों के माध्यम से उपयोग किए जाने वाले प्लेटफार्म के लिए किया जाता है। जैसे फेसबुक ट्विटर इंस्टाग्राम आदि।

भारत में 5G सेवाएं प्रारंभ: जाने क्या है मुख्य चुनौती?

 

सोशल मीडिया के उपयोग?

सोशल मीडिया की मदद से कितने प्रकार के कार्य किए जा सकते है इसकी गणना अभी तक कोई भी विशेषज्ञ नही कर पाया है। इसका अर्थ है सोशल मीडिया की माध्यम से असंख्य कार्य संपादित किए जा सकते है जैसे प्रचार, व्यापार, विचारों का आदान-प्रदान, किसी की खोज, किसी की मदद, नए मित्र बनाए जा सकते है। अधिकारों की मांग की जा सकती है अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई जा सकती है। कला संस्कृति का प्रदर्शन किया जा सकता है और भ्रष्ट अधिकारियों, व्यवस्थापकों के विरुद्ध शिकायत भी दर्ज की जा सकती है। इस प्रकार सोशल मीडिया द्वारा संपादित किए जाने वाले कार्य और संभावनाएं असंख्य है। What is social media

एलोन मस्क दुनिया के लिए क्यों महत्वपूर्ण है ?

 

सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म कौन सा है?

Statista दुनिया भर में सोशल मीडिया से संबधित आंकड़ों को जारी करने वाली संस्था जिसके अनुसार के डाटा के अनुसार जनवरी 2022 तक दुनिया की सबसे (What is social media) प्रसिद्ध सोशल मीडिया प्लेटफार्म क्रमानुसार निम्न है-

1. फेसबुक (2.91 bn)
2. यूट्यूब (2.56 bn)
3. व्हाट्सएप (2.00 bn)
4. इंस्टाग्राम (1.48 bn)
5. फेसबुक मैसेंजर (1.26 bn)
6. टिक टॉक (0.60 bn)
7. क्यू क्यू चाइनीज मैसेजिंग एप्प (0.57 bn)
8. दोउन (0.56 bn)
9. टेलीग्राम (0.55 bn)
10. सिनोविबो (0.55 bn)

The post What is social media: परिभाषा, उपयोग और लोकप्रियता appeared first on NITIN BHARAT.

]]>
https://nitinbharat.com/what-is-social-media-definition-application-and-popularity/feed/ 0 387
What is tomato flue : टमाटर फ्लू क्या है? कारण, लक्षण और बचने के उपाय https://nitinbharat.com/what-is-tomato-flue-tamatar-flue-kya-hai/ https://nitinbharat.com/what-is-tomato-flue-tamatar-flue-kya-hai/#comments Wed, 24 Aug 2022 06:43:00 +0000 कोरोना महामारी और मंकी फीवर के बाद अब Tomato flue (टमाटर फ्लू) के बढ़ते मामले ने सरकार और लोगों को बड़ी चिंता में डाल दिया है। इस...

The post What is tomato flue : टमाटर फ्लू क्या है? कारण, लक्षण और बचने के उपाय appeared first on NITIN BHARAT.

]]>

कोरोना महामारी और मंकी फीवर के बाद अब Tomato flue (टमाटर फ्लू) के बढ़ते मामले ने सरकार और लोगों को बड़ी चिंता में डाल दिया है। इस बीमारी के मामले इतनी तेजी से बढ़ रहे है कि अगस्त महीने तक देशभर के साथ 82 से अधिक लोगों को चपेट में लेकर उन्हें मरीज बना चुका है। टमाटर फीवर Tomato flue या tomato fever के सबसे ज्यादा मामले केरल और उड़ीसा में देखने मिलें है। Tomato flue क्या है? आइए जानते है। What is tomato flue

Tomato flue के बढ़ते मामले को देखते हुए 23 अगस्त 2022 को केंद्र सरकार ने एडवाइजरी जारी कर इससे सख्ती से निपटने के निर्देश राज्यों को दिया है। Tomato flue का जन्म कहां हुआ? किस वर्ग पर है टमाटर फीवर का ज्यादा खतरा? और किन बातों का रखें ध्यान जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें

टमाटर फ्लू क्या है?

टोमैटो फ्लू (Tomato flue) या टमाटर बुखार एक प्रकार का बुखार है जो कि आंतीय वायरस (intestinal viruses) के कारण होता है। यह वायरस कमजोर प्रतिरक्षा तंत्र के कारण आंत को संक्रमित करता है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, “यह युवाओं और बड़ों में कम फैलता है क्योंकि उनका प्रतिरक्षा तंत्र सुदृढ़ होता है, जबकि बच्चों में फैलने की संभावना अधिक होती है।

टमाटर फ्लू के लक्षण? Symptoms of tomato flue

टमाटर फ्लू tomato fever के लक्षण को आप आसानी से जान सकते है। इसमें बीमारी के कारण बुखार होता है और त्वचा जैसे कि चेहरे, हाथ और पैरों में लाल धब्बे (rashes) दिखने लगते है। इसके अलावा पूरे शरीर और जोड़ों में दर्द, थकान, डिहाइड्रेशन यानी शरीर में जल की कमी, उल्टी और कई मामलों में डायरिया भी इसके लक्षण के रूप में दर्ज किया गया है।What is tomato flue

टमाटर फ्लू कैसे फैलता है? How tomato flue spread?

Dr Rajiv Dayadevan के अनुसार, टोमैटो फ्लू (tomato flue) सामान्य बुखार की तरह ही वायरल फीवर है। इसलिए यह उसी तरीके से फैलता है जिस तरीके से सामान्य वायरल कोल्ड। जैसे कि व्यक्ति से व्यक्ति संपर्क, उनके चीजों का उपयोग जैसे स्टूल का उपयोग आदि। कई मामलों में बच्चों में डायपर बदलते वक्त अस्पतालों और केयर यूनिट में एक बच्चें से दुसरे बच्चों में संक्रमित होते पाया गया।

टमाटर फ्लू से कैसे बचें? Protection Tomato flue?

टमाटर फ्लू से खान पान में स्वच्छता का पालन करके, हाथों की अच्छी तरह सफाई करके और अपने परिवेश को साफ सुथरा रखकर बचा जा सकता है। इसके अलावा रोगी व्यक्ति से आवश्यक दूरी बनाकर और अपने व्यक्तिगत स्वच्छता (पर्सनल हाइजिन) का ध्यान रखकर इस बीमारी से बचा जा सकता है। लक्षण दिखने पर घबराएं नहीं और तुरंत डॉ की से विमर्श करें। What is tomato flue

टमाटर फ्लू का खतरा किस पर अधिक? Tomato flue vulnerability

Tomato flue (टमाटर फ्लू) का खतरा खासकर केरल के मामले में उन व्यक्तियों पर ज्यादा देखे गए है जो कोरोना बीमारी से उभरे है। और जिनकी प्रतिरक्षा तंत्र कमजोर है। इसके अलावा जिन बच्चों का प्रतिरक्षा तंत्र कमजोर है। उनके ऊपर भी इसका खतरा अधिक रहता है। हालांकि बड़ो से ज्यादा इस बीमारी ने बच्चों को अपनी चपेट में लिया है।

टमाटर फ्लू का जन्म कहां हुआ? origin of tomato flue

Tomato fever भारत के केरल की एक क्षेत्रीय बीमारी है। अंग्रेजी में इसके लिए एंडेमिक डिजीज शब्द का उपयोग किया जाता है। Tomato flue का पहला मामला 6 मई 2022 को केरल के कोल्लम जिले में दर्ज किया गया था। तभी से यह बढ़ते क्रम में अब उड़ीसा और उत्तर भारत में फैलना प्रारंभ कर दिया है। WHO के अनुसार, एंडेमिक डिजीज वह बीमारी होती है जो एक क्षेत्र विशेष में फैली होती है।

इस फ्लू को टमाटर फ्लू क्यों कहते है? Why tomato flue called as tomato flue?

टमाटर फीवर या Tomato flue का नाम इस बीमारी के लक्षण को देखकर दिया गया। क्योंकि रोगी मरीज़ में लाल रंग के धब्बे और चकते दिखते है। जैसे कि ऊपर लक्षण में दर्शाया गया है। टमाटर फीवर नाम से कई लोग यह अनुमान लगाने की कोशिश करतें है की यह टमाटर से फैलने वाली कोई बीमारी होगी। जो कि सर्वथा गलत है।
इस आलेख को लोगों तक साझा करें बांटे। ताकि अफवाह और भय का माहौल लोगों के दिमाग में घर न करे। इसके अलावा में आलेख ऊपर दिए गए जानकारियों को सर्वथा पूर्ण नहीं माने और सरकार के दिशानिर्देशों और आईआईएम के सूचनाओं को भी पढ़ते रहे। सोशल मीडिया की भ्रामक अफवाहों से दूर रहे

The post What is tomato flue : टमाटर फ्लू क्या है? कारण, लक्षण और बचने के उपाय appeared first on NITIN BHARAT.

]]>
https://nitinbharat.com/what-is-tomato-flue-tamatar-flue-kya-hai/feed/ 3 7
मेटावर्स क्या है? यह चर्चा में क्यों हैं? https://nitinbharat.com/metaverse-kya-hai/ https://nitinbharat.com/metaverse-kya-hai/#respond Sat, 19 Feb 2022 05:23:00 +0000 https://nitinbharat.com/2022/02/19/%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%9f%e0%a4%be%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%b9%e0%a5%88-%e0%a4%af%e0%a4%b9-%e0%a4%9a%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9a%e0%a4%be/ दुनिया में साइंस और टेक्नोलॉजी बहुत ही तेज गति से उन्नत होते जा रहा है । कोई भी आज ये शत प्रतिशत अनुमान नहीं लगा सकता कि...

The post मेटावर्स क्या है? यह चर्चा में क्यों हैं? appeared first on NITIN BHARAT.

]]>
दुनिया में साइंस और टेक्नोलॉजी बहुत ही तेज गति से उन्नत होते जा रहा है । कोई भी आज ये शत प्रतिशत अनुमान नहीं लगा सकता कि अगले ही महीने या अगले ही दिन विज्ञान अपने किस तकनीक के द्वारा दुनिया को चौका दे।

मेटावर्स क्या है और यह चर्चा में क्यों है?

दुनिया में साइंस और टेक्नोलॉजी बहुत ही तेज गति से उन्नत होते जा रहा है । कोई भी आज ये शत प्रतिशत अनुमान नहीं लगा सकता कि अगले ही महीने या अगले ही दिन विज्ञान अपने किस तकनीक के द्वारा दुनिया को चौका दे।

मेटावर्स क्या है? What is Metaverse?

मेटावर्स ऐसी ही एक अत्याधुनिक तकनीक है, जो लोगो के जीवन जीने के अंदाज को पूरी तरह बदलकर रख देगा। मेटावर्स एक आभासी दुनिया होगी जिसमे व्यक्ति अपनी त्रिविमीय आभासी छवि लेकर प्रवेश कर सकता है।

मेटावर्स का उपयोग | Application of Metaverse

इस छवि के साथ वह आभासी दुनिया में सभी प्रकार के एक्टिविटीज को परफॉर्म कर सकता है। जैसे – घूमना फिरना, खाना पीना, गेमिंग, मीटिंग करना और लाइव क्लासेज। इसके लिए यूजर को एक वर्चुअल रियलिटी हेडसेट और इंटरनेट कनेक्शन की मूल रूप से जरूरत पड़ेगी।

मेटावर्स का भविष्य | Future of Metaverse

यह एक बेहद ही क्रांतिकारी तकनीक साबित होने वाली है, जो लोगो के जीवन जीने के अनुभव को पूरी तरह बदलकर रख देगा। मेटावर्स तकनीक के भविष्य में निहित संभावनाओं को देखते हुए ही फेसबुक के संथापक मार्क जकरबर्ग ने अपनी कंपनी का नाम बदलकर फेसबुक से मेटा कर लिया।

मेटावर्स शब्द का प्रयोग सबसे पहले कब किया गया?

अभी मेटावर्स तकनीक ठीक उसी अवस्था है में जिस अवस्था में इंटरनेट 1992 के समय था। ज्ञात हो कि मेटावर्स शब्द का सबसे पहला प्रयोग उपन्यासकार नील स्टीफेंशन ने अपने नॉवेल स्नो क्रैश में किया था। लेकिन 2010 के बाद से यह शब्द आम होता जा रहा है। एक अनुमान के मुताबिक 2030 तक इंटरनेट का 30 प्रतिशत डेटा मेटावर्स तकनीक में खपत होगा।
5G के आने के बाद और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के पॉपुलर होने के बाद यह तकनीक जल्द ही मानव जीवन को नया आयाम और आनंद देने के लिए तैयार खड़ा है।

The post मेटावर्स क्या है? यह चर्चा में क्यों हैं? appeared first on NITIN BHARAT.

]]>
https://nitinbharat.com/metaverse-kya-hai/feed/ 0 58