अमेरिका के टेक्सास प्रांत के अंतर्गत हूस्टन में हिंदू धर्म के आराध्य भगवान हनुमान जी की 90 फीट प्रतिमा का अनावरण किया गया है। सात समंदर पार वो भी अमेरिका जैसे देश में इतनी ऊंची प्रतिमा का अनावरण सनातन धर्म के लिए एक गौरव का विषय है।
यह प्रतिमा पूरे US में स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी, पेगासस एंड ड्रैगन के बाद वहां की तीसरी सबसे ऊंची प्रतिमा बन गई है। इस प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा 18 अगस्त को की गई। भारतीय धार्मिक नेता चिन्नाजियार स्वामी इस प्रतिमा अनावरण के पितृ पुरुष है जिनके विजन के परिणाम स्वरूप उत्तरी अमेरिका में इतनी विशाल प्रतिमा स्थापित हो पाया
इस प्रतिमा का नाम ‘स्टेच्यू ऑफ यूनियन’ रखा गया है क्योंकि भारतीय धर्मग्रंथ रामायण के अनुसार हनुमान जी ने माता सीता और भगवान श्री राम का मेल कराया था। जब वनवास के दौरान उनका हरण रावण नामक राक्षस द्वारा कर लिया गया था। इस स्टैचू को देखने के लिए दुनिया भर से लोग पहुंच रहे हैं इस स्टैचू के वेबसाइट के हेडर पर जय श्री राम जय हनुमान और जय रामायण लिखा हुआ है।
इस प्रतिमा को स्थापित करने का उद्देश्य हनुमान जी के व्यक्तित्व और गुना का प्रचार करना है। जिससे प्रेम शांति और सद्भावना कायम हो सके।