देशभर में छाया रहा पंडित प्रदीप मिश्रा का जन्मोत्सव आयोजित किए गए रक्तदान शिविर, गौ सेवा, हवन पूजन और मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर

किसी कथा वाचक के जन्मदिन पर ऐसा देशव्यापी उत्साह दुर्लभ ही देखने मिलता है। 16 जून का पूरा दिन कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (pradeep mishra sehore wale) के नाम रहा। देशभर में शिवभक्तों ने अलग अलग तरीके से पंडित जी का जन्मदिन मनाया। सीहोर कुबेरेश्वर धाम में एवं उनके निवास में शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा। शाम रात तक कुबेरेश्वर धाम में भक्तों का जमावड़ा लगा रहा, भजन संध्या, पंडित जी का उद्बोधन हुआ।

भक्तों ने अलग-अलग तरीके से मनाया जन्मोत्सव:

महाराष्ट्र के अमरावती जिले में शिवभक्तों ने पंडित जी के जन्मदिन पर निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया। जिसमे करीब दर्जन भर मरीजों ने अपना निः शुल्क इलाज करवाया। वालगांव के जोशी परिवार ने इस शिविर का आयोजन शिवभक्तों के सहयोग से मिलकर कराया।

झारखंड के जमशेदपुर में श्री त्रिकालदर्शी सेवा समिति द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमे करीब 50 लोगों ने रक्तदान कर अपने प्रिय गुरु पंडित प्रदीप के जन्मदिन को यादगार बनाया। इस आयोजन की मुख्य संयोजक रंजीता वर्मा रही जिसमे सभी शिवभक्तों ने सहयोग किया। (pradeep mishra sehore wale)

pradeep mishra sehore wale

pradeep mishra sehore wale

छत्तीसगढ़ के मशहूर लोक गायक ने भजन के माध्यम से जन्मदिन की बधाई प्रेषित की। सोशल मीडिया पर यह भजन खूब वायरल हो रहा है। हालेकोसा के शिवभक्त दिनेश साहू एवं साहू परिवार द्वारा शीतल पेयजल वितरण सेवा में किया गया।

pradeep mishra sehore wale

राजिम पोंड श्री शंभू सेवा समिति द्वारा पंडित जी के दीर्घायु कामना के लिए श्री शिवाय नमस्तुभ्यम का पाठ किया गया। विदित है कि यहां 12 अगस्त से राकेश देवांगन एवं समिति द्वारा यहां शिवमहापुराण आयोजित होना है। (pradeep mishra sehore wale)

pradeep mishra sehore wale

मध्यप्रदेश सीहोर कुबेरेश्वर धाम, खंडवा, उज्जैन के कई स्थानों पर हवन पूजन एवं मंत्र पाठ किया गया। ज्ञात हो कि श्री विट्ठलेश समिति, सीहोर द्वारा ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में 9 से 15 जून 7 दिवसीय शिवमहापुराण आयोजित किया गया जिसे पंडित जी ने अपने जन्मदिवस का उपहार माना। मुख्य आयोजनों के अलावा सोशल मीडिया एवं व्यक्तिगत रूप से भक्तों ने कई तरह से पंडित प्रदीप मिश्रा (pradeep mishra sehore wale) को बधाई दी।

राधारानी नहीं ये है पंडित प्रदीप मिश्रा के विरोध की असली वजह जानकर चौंक जाएंगे

Please Share this

Related Posts

हनुमान जी की सबसे ऊंची प्रतिमा का अमेरिका में हुआ अनावरण

अमेरिका के टेक्सास प्रांत के अंतर्गत हूस्टन में हिंदू धर्म के आराध्य भगवान हनुमान जी की 90 फीट प्रतिमा का अनावरण किया गया है। सात समंदर पार…

राधारानी नहीं ये है पंडित प्रदीप मिश्रा के विरोध की असली वजह जानकर चौंक जाएंगे

पंडित प्रदीप मिश्रा (pandit pradeep mishra) के 14 साल पूर्व एक कथा में वाचित कुछ अंश को काट छांट कर सोशल मीडिया में कुछ लोगों द्वारा खूब…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *