भारतीय बजट की कुछ हैरान कर देने वाले फैक्ट्स

बजट किसी भी देश के धन का आय और व्यय का ब्यौरा होता है जिसे सरकार द्वारा एक साल के लिए जारी किया जाता है।भारत (India budget facts) में यूनियन बजट 1 अप्रैल से 31 मार्च तक के खर्चे का हिसाब किताब होता है। जिसे वित्तमंत्री द्वारा जारी किया जाता है।

देश का पहला बजट (India budget facts) आज से 164 साल पहले 1860 में जारी किया था तब वित्तमंत्री जेम्स विलियमसन थे। जबकि आजाद भारत का पहला बजट वित्तमंत्री आर के शनमुकम चेट्टी ने 26 नवंबर 1947 को पेश किया था।

आपको यह जानकर हैरानी होगी बजट (India budget facts) प्रिंट करते तक अधिकारियों और सपोर्ट स्टाफ को मंत्रालय के अंदर ही बंद कर दिया जाता है। उन्हे अपने रिश्तेदारों से मिलने की अनुमति नहीं होती और तो और उन्हें टेलीफोन या मोबाइल फोन भी उपयोग करने की अनुमति नहीं होती।

उन्हे मंत्रालय में बंद करने से पहले बकायदा हलवा खिलाया जाता है। जिसे तैयार करते वित्त मंत्री को अक्सर अपने टीवी पर देखा होगा। इसे हलवा सेरेमनी कहते है।

क्या आप जानते है यदि पेश होने से पहले ही बजट (India budget facts) लीक हो गया तो वित्त मंत्री को इस्तीफा भी देना पड़ सकता है ऐसा ही हुआ था 1950 में वित्त मंत्री जॉन मथाई के साथ जिनके बजट को संसद में पेश होने से पहले ही लीक कर दिया गया था। जिसके चलते उन्हें इस्तीफा भी देना पड़ा था।

देश का सबसे लंबा बजट (India budget facts) भाषण वर्तमान वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन ने दिया था। 2020-2021 के इस बजट की लंबाई 2 घंटे 42 मिनट तक की थी। उन्होंने ऐसा करके 1991 में प्रस्तुत किए गए डॉ. मनमोहन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा था।

क्या आप जानते है देश की पहली महिला वित्त मंत्री कौन बनी यदि हां तो कमेंट बॉक्स पर कमेंट जरुर करें।

जब बजट इतना संवेदनशील दस्तावेज है तो इसकी छपाई कहां होती है यह भी आपके दिमाग में प्रश्न आया होगा? दरअसल इसकी छपाई का भी एक इतिहास है। पहला बजट लीक होने तक यानी 1950 तक इसकी छपाई राष्ट्रपति भवन में ही होती थी। लेकिन उसके बाद इसे मिंटो रोड में शिफ्ट कर दिया फिर 1980 में फिर से छपाई की जगह बदलकर नॉर्थ ब्लॉक किया गया।

क्या आप जानते है 1955 तक बजट केवल अंग्रेजी में छपता था। पहली बार हिंदी में बजट 1956 से छपने लगा।

1999 के पहले आम बजट शाम बजे पेश होता था 1999 से सुबह 11 बजे पेश होना प्रारंभ हुआ जो अभी तक जारी है।

2016 तक बजट फरवरी के आखिरी दिन पेश होता था। 2017 से बजट 1 फरवरी को जारी होने लगे और तो और यही वो साल था जब रेल बजट और आम बजट (India budget facts) को एक साथ मर्ज कर दिया गया।

डिजिटल इंडिया के लक्ष्य में एक और मील का पत्थर तब जुड़ गया जब पहली बार 2021 को पेपरलेस बजट जारी किया गया। यह वही साल था जब बजट (India budget facts) की पहचान बनी कैरी बैग को भी बाए बाए कर दिया गया। अब डिजिटल टैब से पढ़कर बजट पेश किया जाता है।

क्या आप जानते है सबसे अधिक 10 बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड वित्तमंत्री मोरारजी देसाई के नाम दर्ज है। वित्त मंत्री पी चिदंबरम और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 9 बार बजट पेश करने के साथ दूसरे पायदान पर है।

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी देश की पहली महिला थी जिन्हे देश का आम बजट प्रस्तुत करने का गौरव प्राप्त हुआ।

Please Share this

Related Posts

10 साल बाद मेक इन इंडिया योजना फ्लॉप रहा या हिट?

चीन की मेड इन चाइना स्कीम को टक्कर देने, मेक इन इंडिया योजना (Make in india) भारत सरकार द्वारा 25 सितंबर 2014 में शुरू की गई थी,…

Paytm Crisis: क्या बंद हो जायेगा पेटीएम? Paytm Vs RBI

8 नवंबर 2021 को भारत के कॉरपोरेट हिस्ट्री में सबसे बड़ा IPO फंड जुटाने वाली Paytm और स्टार्टअप्स के पोस्टर ब्वॉय कहे जाने वाले विजय शंकर शर्मा…

भारतीय अर्थव्यवस्था की समस्या और समाधान

भारत समेत दुनिया भर की छोटी बड़ी सभी अर्थव्यवस्था आज संकट के दौर से गुजर रही है। इसमें से कुछ संकट परंपरागत है तो कुछ नए प्रकार…

हिंडेनबर्ग रिपोर्ट क्या है? कॉर्पोरेट इतिहास का सबसे बड़ा फ्रॉड!

हिंडेनबर्ग रिपोर्ट क्या है? कॉर्पोरेट इतिहास का सबसे बड़ा फ्रॉड! What is Hindenburg Report? इंटरनेशनल बिजनेस और फाइनेंस पर रिपोर्ट जारी करने वाले एक कंपनी के रिपोर्ट…

5G launch in india: भारत में 5G सेवाएं प्रारंभ क्या है मुख्य चुनौती?

भारत में 5G सेवाएं प्रारंभ: जाने क्या है मुख्य चुनौती?

भारत के लिए 1 अक्टूबर का दिन बेहद ही खास इसलिए हो गया क्योंकि इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में 5G इंटरनेट सेवाओं की शुरुआत…

Rakesh jhunjhunvala : नहीं रहे भारत के वारेन बफेट

Rakesh jhunjhunvala : नहीं रहे भारत के वारेन बफेट शेयर बाजार और ट्रैडिंग करने को जानने वालों के लिए 14 अगस्त की सुबह एक बुरी खबर लेकर…

This Post Has 0 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *