PM किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) को लेकर किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। यह खबर दिल्ली से कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से आई है कि जल्द ही देशभर के किसानों के खाते में 2,000 रुपए की किसान सम्मान निधि हस्तांतरित होने वाली।
इस योजना के शुरुआत के बाद से यह 11वीं किस्त होगी। गौरतलब है PM किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त 1 से 10 जनवरी 2022 को किसानों के खाते में डाले गए थे।
PM किसान सम्मान निधि योजना के बारे में पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए लेख का अवलोकन करें.
पीएम किसान सम्मान निधि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसके तहत देश के लगभग 12 करोड़ लघु एवं सीमांत किसानों के खाते में एक वर्ष में 6,000 रुपए का प्रत्यक्ष अंतरण किया जाता है। यह साल में तीन किस्तों में अंतरारित किया जाता है।
वर्ष 2019 के बजटीय भाषण में तत्कालीन वित्त मंत्री स्व श्री अरूण जेटली ने इस ऐतिहासिक योजना की शुरुआत की थी। किसी भी सरकार द्वारा प्रत्यक्ष हस्तांतरित की जाने वाली यह दुनिया की सबसे बड़ी योजना है। अभी तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 10 किस्तें किसानों के खाते में जारी की जा चुकी है।
प्रत्येक चार माह के अंतराल में किसान सम्मान निधि की राशि किसानों के खाते में डाली जाती है । गत 1 अप्रैल को इसे किसानों के खाते में डाला जाना था लेकिन इस योजना में किए गए कई बदलाव के चलते 11वीं किस्त के अंतरण में देरी हो रही है।
दरअसल, मोदी सरकार इस योजना के अंतर्गत किए जाने वाले कई धोखाधड़ी से बचने और उचित लाभार्थियों को इसका लाभ पहुंचाने के लिए ई केवाईसी (E- KYC) आधार कार्ड से मोबाइल नंबर का लिंक अनिवार्य कर दिया है। इस प्रक्रिया में विलम्ब के चलते ही राशि अंतरित करने में देरी हो रही है।
इसे भी पढ़ें: एलोन मस्क दुनिया के लिए क्यों महत्वपूर्ण है ?
मंत्रालय के आला अधिकारी ने एक समाचार चैनल को दिए बयान में कहा है कि आगामी 10 मई को पीएम किसान निधि की 11वीं किस्त डाली जाएगी, इसमें विलम्ब के पीछे कारण बताते हुए उन्होंने कहा कई किसान अभी तक बैंक खाते और आधार का ई-केवाईसी (E- KYC) नहीं कराया है, जिन्हे पर्याप्त समय दिया जा रहा है।
जिन किसानों ने ई-केवाईसी (e-KYC) नही कराया है उन्हे इस बार पीएम किसान निधि से वंचित होना पड़ेगा। इससे बोगस, दोहरे और फर्जी किसानों की छटनी में मदद मिलेगी।
PM किसान सम्मान निधि योजना के लिए पात्र किसान अगर अभी तक e-KYC नहीं कराये हैं तो वह अपने नजदीक के लोक सेवा केंद्र या CSC सेंटर में जाकर यह कार्य कर लेवें ताकि अगले प्रीमियम से वंचित न हो.
eriacta harm – zenegra your forzest curse